मैट ब्लूम ने कई नामों के साथ WWE में रैस्लिंग की है, उनमें से सबसे लोकप्रिय हैं प्रिंस अल्बर्ट और लॉर्ड तेनसाई। WWE में वें इन दो किरदारों में थे जहाँ पर वें केवल एक IC जीत पाएं। लेकिन उनका करियर जापान में ज्यादा कामयाब रहा था। अब ब्लूम भविष्य के स्टार्स को रिंग स्किल्स सीखा कर उनका हुनर निखार रहे हैं। ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के WWE ट्रेनिंग सेंटर में वें हेड ट्रेनर हैं। यहीं से NXT और WWE स्टार्स की शुरुआत होती है। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor