हर साल रैसलमेनिया के बाद WWE कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर देती है। अब तो दर्शकों को इस बात की आदत पड़ चुकी है। वही कुछ ऐसे रैसलर्स भी होते हैं जिन्हें किसी कारण से अपना करार रद्द करना होता है। कोई अपनी बढ़ोतरी से नाखुश होता है या फिर केवल अपने जीवन में बदलाव चाहता है। कई बार दोनों पार्टी आपसी सहमति से अलग हो जाते हैं। WWE का वो बदनाम ब्लैक फ्राइडे जल्द ही आएगा जहां हमें पता चलेगा कि इस साल WWE की गाज किसपर गिर रही है। भले ही शो एंटरटेनमेंट का हो, लेकिन यहां पर भी बिज़नेस होता है और शेयरधारक यहां पर मुनाफा कमाना चाहते हैं। WWE के मुख्य रोस्टर और NXT रोस्टर दोनों के रैसलर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे बड़े ही चिंता का दिन होता है। स्मैकडाउन लाइव या फिर मंडे नाईट रॉ पर ये स्टार्स जगह नहीं बना पाते और फिर खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें निकाल दिया जाता है। पिछले साल WWE यूनिवर्स को हैरानी हुई थी जब डेमियन सैंडो और वेड बैरेट जैसे स्टार्स को रिलीज़ कर दिया गया था। आम दर्शक के रूप में हम कह सकते हैं कि इनके अलावा और भी कई स्टार्स हैं जिन्हें पहले बाहर किया जाना चाहिए था। लेकिन हमे इस रिलीज़ के पीछे की सच्चाई नहीं मालूम होती। देर से ही सही सभी चीज़ें साफ़ हो जाती हैं और फिर हमें सच्चाई पता चलती है।
6 मई 2016 को WWE ने अपने वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज़ किया, जहां पर 8 WWE स्टार्स को रिलीज़ करने की घोषणा थी। कॉलम में लिखा था: “WWE ने शुक्रवार 6 मई 2016 को ल डेमियन सैंडो, किंग बैरेट, सैंटिनो मारेल्ला, कैमरून, होर्न्सवोग्गल, एलेक्स रिले, एल टोरितो और झेब कल्टर को रिलीज़ करने का फैसला किया है। उनके भविष्य के लिए WWE उन्हें शुभकामनाएं देती है।” इस आर्टिकल में हम उन आठों सुपरस्टार्स के ज़िन्दगी के बारे में बात करेंगे और ये जानने की कोशिश करेंगे की क्या वो आज भी रैसलिंग कर रहे हैं ?
#8 कैमरून
साल 2011 में WWE के रिवाइवल एडिशन टफ एनफ का कैमरून हिस्सा थी। ये उनकी पहली प्रतियोगिता थी। दरअसल शो पर एलिमिनेट होने वाली पहली सदस्य भी कैमरून थी। लेकिन फिर भी जैसे तैसे उन्हें WWE के साथ करार मिल गया। कैमरून ने अपने करियर के दौरान कुछ खास हासिल भी नहीं किया।
ऐसा कहते हुए बुरा लगता है, लेकिन हमें कभी ऐसा नहीं लगा की कैमरून में कभी अच्छे से काम करने का जोश हो। टेलीविज़न के हिट रियलिटी शो टोटल डिवास में उन्हें बस कामयाबी मिली।
WWE से रिलीज़ किये जाने के बाद कैमरून ने रैसलिंग छोड़ दी और म्यूजिक में अपने हाथ आजमाए। इसके अलावा उन्होंने थोड़ी एक्टिंग भी की। रैसलिंग को अलविदा कहने के बावजूद कैमरून, WrestleCon जैसे शो पर कभी कभार आते रहती हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: कैमरून एक खूबसूरत युवा महिला है, लेकिन उनमें काबिलियत की कमी है, जिसे उन्हें सीखना होगा। WWE में रहते हुए उन्हें उनके स्थान की परवाह नहीं थी। क्या उन्हें दोबारा मौका मिलेगा ? जी बिल्कुल नहीं।
#7 एलेक्स रिले
ऐसे कई दर्शक हैं जिनका मनना है कि एलेक्स रिले को अपनी काबिलियत दिखाने के मौके नहीं मिले। रिले NXT के दूसरे सीजन के प्रतियोगी थे जहां पर WWE के अधिकारियों की नज़र उनपर पड़ी। उन्हें लगा की एलेक्स रिले उन्हें वो दे सकते हैं, जिसकी उन्हें ज़रूरत है।
लेकिन फिर उनके करियर के दौरान वो कई बार मेन रोस्टर से डेवलपमेंटल में आते जाते रहे। उन्हें उनकी सही जगह नहीं मिल रही थी।
WWE से रिलीज़ किये जाने के बाद रिले हॉलीवुड पहुँच गए जहां पर वो मौकों को तलाशने लगे। उन्हें छोटे मोटे रोल तो मिले लेकिन कभी वो असरदार नहीं हो पाए। इसके बाद उन्होंने इंडी में अपना हाथ आजमाया। इसके अलावा वो दुनिया भर के रैसलिंग सम्मेलनों में भी शिरकत करते हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: एलेक्स के साथ बैकस्टेज काफी समस्याएं रही हैं। कई बार उन्हें लॉकर रूम के लिए खतरा माना गया है। हमारे अनुसार एलेक्स की वापसी होना न के बराबर है।
#6 एल टोरिटो
मैं ये बताना चाहूंगा कि मुझे WWE में हमेशा से छोटे रैसलर्स पसंद है। इन छोटे रैसलर्स में बड़े रैसलर्स से कम काबिलियत नहीं है। जब मैं एल टोरिटो के बारे में सोचता हूं तो मेरा दिमाग 2014 एक्सट्रीम रूल्स पे पर व्यू की ओर चला जाता है।
प्री शो के दौरान एल टोरिटो का सामना होर्न्सवोगल से हुआ जिसके कई दर्शक मज़ाक के रूप में लेते हैं। लेकिन ये 2014 के बेहतरीन मैचों में से एक था।
WWE से रिलीज़ किये जाने के बाद एल टोरिटो वापस मैक्सिको लौट गए और अपना रैसलिंग करियर वापस शुरू किया। रैसलिंग से दूर होने के बावजूद भी आप उन्हें कभी भी पब्लिक में बिना मास्क के नहीं पाते। ये मेक्सिको लुचाड्रैगन की प्रथा है।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: WWE का माहौल छोटे रैसलर्स के अनुकूल नहीं है। ऐसे कई एथेलीट हैं जिनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं। जहां तक बात उनके WWE में वापसी की है तो मैं जल्द ही उन्हें वापस आते देख सकता हूँ।
#5 झेब कॉल्टर
झेब कॉल्टर एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं और इसलिए उन्हें रिलीज़ करने की खबर सुनकर हैरानी हुई थी। लेकिन झेब कॉल्टर के सेहत को लेकर कुछ समस्याएं थी, जिसकी वजह से कंपनी में उन्हें सीमित होकर काम करना पड़ा। इसके साथ ही झेब माइक के साथ कमाल का काम करते हैं।
WWE से रिलीज़ होने के बाद झेब कॉल्टर ने अगले कुछ महीनों तक इंडिपेंडेंट प्रमोशन में काम करने लगे। इसके अलावा उन्होंने जेफ जैरेट के सलाहकार के रूप में भी काम किया।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: झेब कॉल्टर रैसलिंग का खजाना हैं। रैसलिंग के अलावा झेब कॉल्टर ने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी में भी काम किया है जहां पर उन्हें वियतनाम सर्विस मैडल मिला। वो 67 साल के हो चूके हैं और अब उन्हें कुछ भी हासिल नहीं करना है। वो कंपनी में केवल अपना आखरी मैच खेलने आएंगे।
#4 होर्न्सवोगल
होर्न्सवोगल ने कभी भी अपनी छोटे कद को बाधा नहीं बनने दिया। होर्न्सवोगल बिज़नेस में करीब एक दशक तक जमे रहे। WWE से रिलीज़ किये जाने के बाद होर्न्सवोगल के बारे में दुनिया भर के प्रोमोशन्स पूछ ताछ करने लगे। वैसे होर्न्सवोगल का नाम क़ानूनी तौर से WWE के पास था, इसलिए इसकी जगह "स्वोगल" रखना पड़ा।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: WWE सुपरस्टार्स बनने की सोच लेकर आएं सभी छोटे रैसलर्स के लिए , होर्न्सवोगल प्रेरणा हैं। वो इस बात का सबूत हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से आप सबकुछ हासिल कर सकते हैं।
#3 सैंटिनो मारेला
2007 में रॉ के एक एपिसोड में सैंटिनो ने अपना डेब्यू किया। उस सैगमेंट के समय विंस मैकमैहन ने दर्शकों के बीच से एक रैसलर को चुना जो इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उमागा को चुनौती देगा। वो दर्शक सैंटिनो मारेला थे। बॉबी लाश्ले की थोड़ी मदद से सैंटिनो मारेला ने अपने डेब्यू मैच में उमागा को हराते हुए इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती।
दस साल तक WWE के साथ काम करने के बाद साल 2016 में सैंटिनो को रिलीज़ कर दिया गया।
कंपनी छोड़ने के बाद सैंटिनो ने अपना ध्यान अपने बिज़नेस पर लगा दिया। उनका बिज़नेस कनाडा के ओंटारियो शहर में बैटल आर्ट्स अकादमी है। सैंटिनो ने इस बिज़नेस को अपने पार्टनर के साथ 2013 में खोला।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: सैंटिनो के पास कॉमेडी का गिफ्ट था, जिसे उन्होंने अपने WWE करियर के दौरान इस्तेमाल किया। सैंटिनो अपना काम कर चुके हैं, मुझे नहीं लगता कि वो वापसी करेंगे।
#2 वेड बैरेट
मुझे एक समय पर लगता था कि वेड बैरेट भविष्य में WWE चैंपियन ज़रूर बनेंगे। उनमें कंपनी का टॉप स्टार बनने की सभी खूबियां थी। जब से वो नेक्सस के लीडर बने, मुझे उनपर यकीन हो गया।
उनका बैड न्यूज़ बैरेट किरदार काफी रोमांचक था। कंपनी के टॉप पर न पहुंचने के बावजूद बैरेट ने 5 बार WWE इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम किया।
लेकिन वो ऐसे स्थान पर पहुंच गए थे जहां पर वो खुश नहीं थे और बदलाव चाहते थे। कंपनी से दूर होने के बाद WWE ने उन्हें बताया कि WWE के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। वो WWE के UK दौरे का हिस्सा बने थे।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: वेड बैरेट एक अच्छे रैसलर हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में वो बिना किसी सहारे के नकल बैकग्राउंड का इस्तेमाल करते है। ये उनकी अनोखी बात थी। वे काफी मनोरंजक थे। उनका कंपनी छोड़ना दुखद था, जहां तक वापसी की बात है, हम उन्हें WWE में वापस देखना पसंद करेंगे।
#1 डेमियन सैंडो
WWE यूनिवर्स जिस समय का इंतज़ार कर रही थी, वो समय लगभग आ ही चूका था। डेमियन सैंडो को बड़ा पुश मिलने वाला था। लेकिन फिर किसी कारण से विंस और उनकी टीम ने ऐसा नहीं किया।
जब उनके रिलीज़ की खबर आई तो कई प्रसंशकों को लगा की ये विंस मैकमैहन की कोई नई चाल है। लेकिन ऐसा नहीं था।
WWE से निकलने के बाद डेमियन सैंडो की काफी मांग बढ़ी है। उन्हें ढेर सारा प्यार मिला और वो अपने काम में बीजी रहे। इस समय डेमियन सैंडो TNA इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: सैंडो एक मजेदार रैसलर थे जिनसे दुनिया भर के लोग प्यार करते थे। WWE के नुकसान से TNA का फायदा हुआ। क्या वो वापसी करेंगे ? जी, बिल्कुल। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी