हर साल रैसलमेनिया के बाद WWE कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर देती है। अब तो दर्शकों को इस बात की आदत पड़ चुकी है। वही कुछ ऐसे रैसलर्स भी होते हैं जिन्हें किसी कारण से अपना करार रद्द करना होता है। कोई अपनी बढ़ोतरी से नाखुश होता है या फिर केवल अपने जीवन में बदलाव चाहता है। कई बार दोनों पार्टी आपसी सहमति से अलग हो जाते हैं।
WWE का वो बदनाम ब्लैक फ्राइडे जल्द ही आएगा जहां हमें पता चलेगा कि इस साल WWE की गाज किसपर गिर रही है। भले ही शो एंटरटेनमेंट का हो, लेकिन यहां पर भी बिज़नेस होता है और शेयरधारक यहां पर मुनाफा कमाना चाहते हैं।
WWE के मुख्य रोस्टर और NXT रोस्टर दोनों के रैसलर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे बड़े ही चिंता का दिन होता है। स्मैकडाउन लाइव या फिर मंडे नाईट रॉ पर ये स्टार्स जगह नहीं बना पाते और फिर खराब प्रदर्शन के बाद इन्हें निकाल दिया जाता है।
पिछले साल WWE यूनिवर्स को हैरानी हुई थी जब डेमियन सैंडो और वेड बैरेट जैसे स्टार्स को रिलीज़ कर दिया गया था। आम दर्शक के रूप में हम कह सकते हैं कि इनके अलावा और भी कई स्टार्स हैं जिन्हें पहले बाहर किया जाना चाहिए था। लेकिन हमे इस रिलीज़ के पीछे की सच्चाई नहीं मालूम होती। देर से ही सही सभी चीज़ें साफ़ हो जाती हैं और फिर हमें सच्चाई पता चलती है।
6 मई 2016 को WWE ने अपने वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज़ किया, जहां पर 8 WWE स्टार्स को रिलीज़ करने की घोषणा थी। कॉलम में लिखा था: “WWE ने शुक्रवार 6 मई 2016 को ल डेमियन सैंडो, किंग बैरेट, सैंटिनो मारेल्ला, कैमरून, होर्न्सवोग्गल, एलेक्स रिले, एल टोरितो और झेब कल्टर को रिलीज़ करने का फैसला किया है। उनके भविष्य के लिए WWE उन्हें शुभकामनाएं देती है।” इस आर्टिकल में हम उन आठों सुपरस्टार्स के ज़िन्दगी के बारे में बात करेंगे और ये जानने की कोशिश करेंगे की क्या वो आज भी रैसलिंग कर रहे हैं ?WWE has come to terms on the release of WWE Superstars King Barrett and Damien Sandow as of Friday, May 6, 2016. https://t.co/bo5sQmIe75
— WWE (@WWE) May 6, 2016
#8 कैमरून