Ad
झेब कॉल्टर एक प्रतिभाशाली रैसलर हैं और इसलिए उन्हें रिलीज़ करने की खबर सुनकर हैरानी हुई थी। लेकिन झेब कॉल्टर के सेहत को लेकर कुछ समस्याएं थी, जिसकी वजह से कंपनी में उन्हें सीमित होकर काम करना पड़ा। इसके साथ ही झेब माइक के साथ कमाल का काम करते हैं। WWE से रिलीज़ होने के बाद झेब कॉल्टर ने अगले कुछ महीनों तक इंडिपेंडेंट प्रमोशन में काम करने लगे। इसके अलावा उन्होंने जेफ जैरेट के सलाहकार के रूप में भी काम किया।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: झेब कॉल्टर रैसलिंग का खजाना हैं। रैसलिंग के अलावा झेब कॉल्टर ने यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी में भी काम किया है जहां पर उन्हें वियतनाम सर्विस मैडल मिला। वो 67 साल के हो चूके हैं और अब उन्हें कुछ भी हासिल नहीं करना है। वो कंपनी में केवल अपना आखरी मैच खेलने आएंगे।
Edited by Staff Editor