Ad
होर्न्सवोगल ने कभी भी अपनी छोटे कद को बाधा नहीं बनने दिया। होर्न्सवोगल बिज़नेस में करीब एक दशक तक जमे रहे। WWE से रिलीज़ किये जाने के बाद होर्न्सवोगल के बारे में दुनिया भर के प्रोमोशन्स पूछ ताछ करने लगे। वैसे होर्न्सवोगल का नाम क़ानूनी तौर से WWE के पास था, इसलिए इसकी जगह "स्वोगल" रखना पड़ा। स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: WWE सुपरस्टार्स बनने की सोच लेकर आएं सभी छोटे रैसलर्स के लिए , होर्न्सवोगल प्रेरणा हैं। वो इस बात का सबूत हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से आप सबकुछ हासिल कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor