2007 में रॉ के एक एपिसोड में सैंटिनो ने अपना डेब्यू किया। उस सैगमेंट के समय विंस मैकमैहन ने दर्शकों के बीच से एक रैसलर को चुना जो इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उमागा को चुनौती देगा। वो दर्शक सैंटिनो मारेला थे। बॉबी लाश्ले की थोड़ी मदद से सैंटिनो मारेला ने अपने डेब्यू मैच में उमागा को हराते हुए इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। दस साल तक WWE के साथ काम करने के बाद साल 2016 में सैंटिनो को रिलीज़ कर दिया गया। कंपनी छोड़ने के बाद सैंटिनो ने अपना ध्यान अपने बिज़नेस पर लगा दिया। उनका बिज़नेस कनाडा के ओंटारियो शहर में बैटल आर्ट्स अकादमी है। सैंटिनो ने इस बिज़नेस को अपने पार्टनर के साथ 2013 में खोला।
स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: सैंटिनो के पास कॉमेडी का गिफ्ट था, जिसे उन्होंने अपने WWE करियर के दौरान इस्तेमाल किया। सैंटिनो अपना काम कर चुके हैं, मुझे नहीं लगता कि वो वापसी करेंगे।