मुझे एक समय पर लगता था कि वेड बैरेट भविष्य में WWE चैंपियन ज़रूर बनेंगे। उनमें कंपनी का टॉप स्टार बनने की सभी खूबियां थी। जब से वो नेक्सस के लीडर बने, मुझे उनपर यकीन हो गया। उनका बैड न्यूज़ बैरेट किरदार काफी रोमांचक था। कंपनी के टॉप पर न पहुंचने के बावजूद बैरेट ने 5 बार WWE इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम किया।
लेकिन वो ऐसे स्थान पर पहुंच गए थे जहां पर वो खुश नहीं थे और बदलाव चाहते थे। कंपनी से दूर होने के बाद WWE ने उन्हें बताया कि WWE के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। वो WWE के UK दौरे का हिस्सा बने थे। स्पोर्ट्सकीड़ा की राय: वेड बैरेट एक अच्छे रैसलर हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में वो बिना किसी सहारे के नकल बैकग्राउंड का इस्तेमाल करते है। ये उनकी अनोखी बात थी। वे काफी मनोरंजक थे। उनका कंपनी छोड़ना दुखद था, जहां तक वापसी की बात है, हम उन्हें WWE में वापस देखना पसंद करेंगे।