Ad
शॉन आगे बढ़कर एक दिग्गज रैसलर बने, और हॉल ऑफ़ फेम में इन्होंने अपनी जगह बनाई जैसा कि हम सब जानते है।हार्ट ब्रेक किड शॉन माइकल्स आज भी WWE से जुड़े हुए है, और समय-समय पर अपनी उपस्थिति देते हैं, और अपने दोस्त ट्रिपल एच की मदद करते हैं। शॉन मंडे नाईट रॉ में अपनी उपस्थिति देते रहते है, और कुछ लोग का कहना है कि वो जल्द ही परफॉरमेंस सेंटर में शामिल होंगे। क्योंकि वो अक्सर नए टैलेंट का जायजा लेने आते रहते हैं। आने वाला रॉयल रम्बल मैच सैन अंटोनिओ टेक्सस में होने जा रहा है। जहां शॉन माइकल्स का होमटाउन है। क्या वो रॉयल रम्बल में सबको चौकाने वाले हैं ? मैक्स मून: मैक्स मून ने 2001 में रैसलिंग से संन्यास ले लिया था, और आज वो डेकटर पार्क और रिक्रिएशन में काम करते हैं जो कि अलबामा में है।
Edited by Staff Editor