Ad
जब मार्कस अलेक्जेंडर बैगवैल न्यू वर्ल़्ड ऑर्डर ट्रेन में शामिल हुए तब वह बफ थे और उनके पास बफ जैसा स्टफ था। यह स्पष्ट था कि वह एक पूरे नए कैरक्टर की दिशा के लिए लाइन में थे। एनडब्ल्यूओ में उनका काफी योगदान था जिसके कारण इस ग्रुप का दबदबा बढ़ा। बैगवेल का आखिरी मैच WCW अमरैला में मंडे नाइट रॉ पर हुआ जो की एक मेन इवेंट मैच था। WWE के कंपनी के अधिकरण के बाद उनके और बुकर टी के बीच, समीक्षको के मुताबिक यह अच्छी तरह से नहीं था। इसके बाद वह कई मौकों पर TNA पर भी मुकाबला करते नज़र आए। 2012 में एक कार एक्सीडेंट के बाद हुई नेक इंजरी ने उनके करियर को लगभग खत्म कर दिया, 2014 में उन्होंने रैसलिंग में वापसी की और इंडिपेनडेंट सर्किट पर नज़र आए । 47 साल के बैगवेल ने हाल ही में रिटायरमेंट की घोषणा की।
Edited by Staff Editor