इस साल के WrestleMania में "द फिनोमिनल वन" एजे स्टाइल्स का मुकाबला स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर, शेन मैकमैहन से देखने को मिलेगा। यह एक ऐसा मैच है जिसे एक बड़ी डील के रूप में दिखाने के लिए WWE ने बहुत कोशिश की है, और साथ ही साथ यह स्टाइल्स का लगातार दूसरा हाई प्रोफाइल रैसलमेनिया मैच होगा। लोगों का एक बड़ा भाग यह महसूस करता है कि यह स्टाइल की प्रतिभा का सही उपयोग नहीं है, और उन्हें WWE टाइटल के मैच में शामिल होना ही चाहिए था। हालांकि शेन के ऊपर साल के इस सबसे बड़े स्टेज पर एक बड़ी जीत उनके लिए फायदे का सौदा ही साबित होगी। चाहे वो जीतें या हारें लेकिन यह तय है कि इस इवेंट के बाद स्टाइल्स को एक बड़ी भूमिका में शामिल करने के लिए ही यह स्टेज तैयार किया गया है। लेकिन शेन से भिड़ने के बाद स्टाइल्स वास्तव में कहां जाएंगे ? बेशक, तार्किक रूप से स्टाइल के लिए अगला कदम उनके रैसलमेनिया मैच के परिणाम पर निर्भर करता है। इस समय, विकल्प बहुत सारे हैं लेकिन कुछ दिशाएं ऐसी हैं जिनका अन्य की तुलना में ज्यादा मतलब बनता है। स्टोरीलाइन की बात करें तो टैक्नीकली एजे के पास WWE चैंपियनशिप के एक सिंगल रीमैच का मौका है, क्योंकि जॉन सीना से रॉयल रंबल में हार के बाद उन्हें यह रीमैच कभी नहीं मिला। इसलिए इस बात का पूरा मतलब निकलता है कि रैसलमेनिया के तुरंत बाद वो सीधे टाइटल पिक्चर में आ जाएं लेकिन संभावनाएं यहीं ख़त्म नहीं हो जाती हैं। अगर स्टाइल रैसलमेनिया में जीत जाते हैं तो, इसके खत्म होने पर वे बहुत अच्छी स्थिति में होंगे और इसलिए उनके सीधे मेन इवेंट की स्टोरी लाइन में आने की उम्मीद अधिक होगी। एजे स्टाइल की जीत को निश्चित मानते हुए एक विकल्प यह होगा कि उन्हें सीधे ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के मुकाबले के विजेता के साथ WWE टाइटल के लिए एक विवाद में डाल दें। हमें हाल ही में स्मैकडाउन लाइव पर हुए एक मुकाबले में इसकी झलक मिल चुकी है कि रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स एक साथ क्या कर सकते हैं, वह बेहद खास मुकाबला था। स्टाइल्स और ब्रे वायट का मुकाबला भी इतनी ही फ्रेश और रोमांचक लड़ाई होगी क्योंकि एलिमिनेशन चैम्बर के आखिरी स्टेज ने हमें यह दिखा दिया था कि इस जोड़ी की रिंग में कितनी शानदार कैमेस्ट्री हैं। हालांकि इस बात की ज्यादा संभावना है कि ऑर्टन बनाम वायट की कहानी रैसलमेनिया पर ही ख़त्म नहीं होगी, इन दोनों के बीच एक रीमैच, 21 मई को होने वाले बैकलैश में अपनी जगह बना सकता है। इस मामले में एजे स्टाइल्स कम से कम इस इवेंट तक खुद को टाइटल पिक्चर से अलग पाएंगे। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की वायट और ऑर्टन की लड़ाई के अंतिम नतीजे तक स्टाइल सिवाय इन्तजार के और कुछ नहीं करेंगे। अगर स्टाइल को अपने WWE टाइटल के मौके के लिए बैकलैश के खत्म होने तक इंतजार करना ही पड़ता है तो उन्हें लगभग 2 महीने तक खुद को कहीं और व्यस्त करके रखना होगा। शायद कुछ समय के लिए बैरन कॉर्बिन के साथ विवाद में उन्हें डालने को एक विकल्प के तौर पर सोचा जा सकता है। इसकी बहुत अधिक संभावना दिख रही है कि कॉर्बिन, रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में डीन एम्ब्रोज को हरा देंगे और फिर उन्हें अपने पहले टाइटल डिफेंड के लिए एक अच्छे और टैलेंटेड प्रतिद्वंदी की जरूरत होगी। स्टाइल्स ने कई मौकों पर यह साबित किया है कि वो किसी के साथ भी एक बेहतरीन मैच लड़ सकते हैं। इसलिए कॉर्बिन के साथ उनका मुकाबला रिंग में एक अच्छे एक्शन की गारंटी बन सकता है। एक समस्या यह है कि स्टाइल को न सिर्फ यह मैच हारना होगा बल्कि इसके तुरंत बाद ही खुद को WWE टाइटल की पिक्चर में किसी भी तरीके से लाना होगा। उन्हें यह मैच इस तरीके से हारना होगा जिससे उनकी प्रतिष्ठा बनी रहे। इस मैच में ऐसा आसानी से हो सकता है कि मैच के दौरान स्टाइल का ध्यान भंग हो जिसका फायदा उठाकर कॉर्बिन जीत हासिल कर लें। और अगर स्टाइल मेनिया में हार जाएं तो ? निश्चित तौर से तब ऊपर दिखाई गयी योजना तस्वीर से बाहर हो जाएगी, क्योंकि शेन से हार के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल की भी हार, WWE टाइटल के लिए कहीं से तर्कसंगत नहीं कही जा सकती। इस मामले में, एजे स्टाइल्स के सामने स्मैकडाउन लाइव में किसी भी अच्छे प्रतिद्वंदी को लाना होगा। डेनियल ब्रायन को हर सप्ताह किसी अच्छे रैसलर को एजे से मुकाबला करने के लिए लाना होगा और एजे को उस रैसलर को इस तरीके से हराना होगा जिससे यह संदेश जाये कि WWE चैंपियनशिप टाइटल को चुनौती देने में वह सबसे ज्यादा सक्षम हैं। डॉल्फ जिगलर, अपोलो क्रुज और ल्यूक हार्पर वो कुछ नाम हैं जिन्हें इस मुकाबले के लिए लाया जा सकता है। वे स्टाइल को चुनौती दें और बुरी तरह हार जाएं । अगर यह स्टोरीलाइन रैसलमेनिया और बैकलैश के बीच में, स्मैक डाउन के हर एपिसोड में दिखाई जाये तो इससे यह संदेश दिया जा सकता है कि अपने एटीट्यूड के बावजूद, स्टाइल सर्वश्रेष्ठ हैं और इस बात को तब तक साबित करते रहना होगा जब तक उन्हें वो नहीं मिल जाता जिसके वो लायक हैं - यानि कि WWE टाइटल के लिए एक अच्छा मैच। दूसरे शब्दों में, यह बिलकुल साफ़ है कि एजे स्टाइल्स किसी भी तरीके से WWE टाइटल की लड़ाई में वापस आएंगे। वो बहुत प्रतिभाशाली और लोकप्रिय हैं। हालांकि रैसलमेनिया में क्या होता है, इसका बहुत प्रभाव पड़ेगा कि वो कैसे इस पॉइंट तक आएंगे। बेशक इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि एजे स्टाइल मंडे नाईट रॉ की ओर जा सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो WWE टाइटल मैच के लिए संभावनाएं और अधिक बढ़ जाएंगी। लेकिन यह आगे की कहानी है, इस समय निष्कर्ष रूप में यह कहा जा सकता है कि रैसलमेनिया के फ़ौरन बाद एजे स्टाइल के लिए कई तरह के प्लान की संभावनाएं होने के बावजूद जिस एक चीज पर अंततः वो वापस लौटेंगे वो कुछ और नहीं बल्कि WWE टाइटल ही होगा।