WWE में कभी कुछ भी हो जाता है, और इसका सबका अच्छा उदाहरण है पेज, वो एक समय में WWE के शिखर पर थी, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है की उन्हे कई दिनों से रिंग में नहीं देखा गया है। वो कहाँ? वो अभी क्या कर रही हैं? इस सवाल का जवाब सभी लोग चाहते हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा है की पेज क्या अभी भी कंपनी के लिए काम करती हैं या नहीं। ऐसा ही एक सवाल WWE फैन ने ट्विटर पर जब पेज से पूछा तो पेज ने इसका जवाब देने में ज़्यादा देर नहीं की। पेज से एक फैन ने पूछा की तुम इतने दिनों से कहाँ हो, तो पेज ने कहा वो अभी आराम कर रही हैं। इसका मतलब ये है की पेज अभी काफी दिनों तक रिंग में एक्शन में नहीं दिखने वाली हैं, वैसे कुछ महीनों से WWE की मेन स्टोरी में भी नहीं दिख रही हैं। उन्हे पहले शार्लेट के सामने दुश्मनी में रखा गया था। पर बाद में पेज को इस कहानी से वापिस ले लिया गया, अब देखना होगा की पेज कब और किस कहानी में वापसी करती हैं। ये है वो ट्वीट: