WWE रॉ के पूर्व टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो ने लाइव इवेंट के दौरान दिग्गज टैग टीम चैंपियंस की यादें ताजा कर दी। शेमस और सिजेरो ने WWE के दिग्गज का फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया। पूर्व चैंपियंस ने डडली बॉयज का डडली डैथ ड्राप मूव मार दिया। ये मूव लाइव इवेंट के दौरान जैफ हार्डी को मारा था। शेमस और सिजेरो ने रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को हार्डी बॉयज के खिलाफ एक्सट्रीम रूल्स में जीता था, जिसके बाद उन्होंने लंबे वक्त तक रेड ब्रांड में राज किया। हार्डी बॉयज के साथ स्टोरीलाइन में कई बारे इनका फिउड दिखा। जबकि समरस्लैम पीपीवी में शेमस और सिजेरो को डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। साथ ही टैग टीम टाइटल को गंवाना पड़ा। शेमस और सिजेरो की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों की जोड़ी ने काफी रोमांचक मैच दिए है। वहीं लाइव इवेंट के दौरान डडली के मूव को इस्तेमाल कर के सभी को इस जोड़ी ने चौंका दिया। इस मूव के बाद ट्विटर पर डडली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। @WWE I've seen that before. I wonder where? Great job boys ! My hats off to you too. Glad to have been there to see it. #3D #TESTIFY https://t.co/oQytqomLo2 — D-von Dudley (@TestifyDVon) September 17, 2017 शेमस और सिजेरो फिर से अपने खिताब को हासिल करने के लिए अब रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी नो मर्सी में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के खिलाफ लड़ने वाले हैं। देखना होगा कि क्या शेमस और सिजेरो फिर से टैग टीम चैंपियन बनते हैं या फिर उन्हें फिर से हार का स्वाद चखना पड़ता है।