WWE दो हफ्ते बाद मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू पेश करने जा रही है। इस ड्यूल ब्रांड पे-पर-व्यू में हमें दो लैडर मैच देखने को मिलेंगे - एक पुरुषों के लिए और दूसरा महिलाओं के लिए। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर समोआ जो, डेनियल ब्रायन और बिग कैस को हराकर मेंस मनी इन द बैंक लेडर मैच के आखिरी एंट्रेंट बने। लेकिन अभी भी एक स्थान के लिए सुपरस्टार की पुष्टि बाकी है। Cageside Seats की रिपोर्ट के मुताबिक, फैन्स को इसके लिए पे-पर-व्यू तक इंतजार करना पड़ेगा। दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन लाइव पर एक टैग टीम मैच में द न्यू डे ने द बार का सामना किया था। मैच के विजेता को मेंस मनी इन द बैंक मैच में एक स्पॉट दिया जाना था जहां उनके टीम का कोई भी सदस्य भाग ले सकता है। न्यू डे ने यह मैच जीता और अपने टीम की जगह पक्की की। न्यू डे और द बार के बीच हूए मेंस मनी इन द बैंक क्वालिफाइंग मैच को आप यहां देख सकते हैं:
हर मनी इन द बैंक मैच में दोनों ब्रांड को चार स्पॉट दिए गए हैं। विमेंस मनी इन द बैंक मैच के आठों प्रतिभागियों की पुष्टि तब हुई जब इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ पर साशा बैंक्स ने गौंटलेट मैच जीत और विमेंस मनी इन द बैंक मैच की आखिरी एंट्रेंट बनीं। मेंस मनी इन द बैंक लेडर मैच के भी सभी स्पॉट भर चुके हैं। न्यू डे ने द बार को एक टैग टीम मैच में हराने के बाद इस मैच में अपनी टीम के किसी एक सदस्य की जगह पक्की की। लेकिन उन्होंने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि उनके टीम का कौन सा सदस्य इस मैच में हिस्सा लेगा। पिछले दो हफ्तों से वे इस बात को लेकर फैन्स चिढ़ाते रहे हैं, लेकिन अब तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है। Cageside Seats की अटकलों के मुताबिक, फैन्स को यह पता नहीं चलेगा कि न्यू डे का कौन सा सदस्य इस मैच का हिस्सा लेगा। कहा जा रहा है कि इस बात की घोषणा मेंस मनी इन द बैंक मैच से पहले की जाएगी। 17 जून को मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू आयोजित किया जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि मेंस मनी इन द बैंक मैच में न्यू डे का कौन सा सदस्य हिस्सा लेता है। गिमिक पुराना हो जाने की वजह से आने वाले दिनों में न्यू डे को तोड़े जाने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में इस काम को अंजाम दिया जा सकता हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव न्यू डे और द मिज़ और द के बीच हुए टैग टीम मैच को आप यहां देख सकते हैं: