जुलाई 19 यानि समरस्लैम के बाद स्मैकडाउन टीवी पर लाइव आएगी, और इसमें रॉ से अलग स्टार्स दिखाई देंगे। इस बात का आधिकारिक पता तो कुछ दिनों में चलेगा की कौन से स्टार्स कहाँ दिखने वाले हैं। पर समरस्लैम के बाद की पहली स्मैकडाउन मोहेगन सन, कनैक्टिकट में होगी, और यहाँ के ऑर्गनाइज़र इस बात का प्रोमोशन कर रहे हैं की यहाँ एजे स्टाइल्स, न्यू डे और सिज़ेरो जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में दिखेंगे। इसी इवैंट में डीन एम्ब्रोज़, सेमी ज़ेन और पेज, नओमी का नाम भी दिखाया जा रहा है। इसका मतलब साफ है की WWE ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है, बस इसकी घोषणा होनी ही बची है। कुछ लोग कह रहे हैं की ये ब्रैंड स्पिलट ज़्यादा अच्छा नहीं है, तो कुछ के अनुसार अब कई टैलंट को अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलने वाला है। अब देखते हैं की WWE अपने ड्राफ्ट में क्या चौंकाने वाले फैसले लेती है। इसके साथ ही लोगों की नज़र इस बात पर भी है की WWE किन नई बैल्ट्स को यहाँ इंट्रड्यूस करती है।