WWE में Roman Reigns की बादशाहत किसे खत्म करना चाहिए? The Undertaker ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए किया बड़ा खुलासा

WWE
WWE में Roman Reigns को कोई भी रोक पाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है

Roman Reigns: WWE में इस समय हर किसी के दिमाग में यह बात चल रही है कि आखिर रोमन रेंस (Roman Reigns) की बादशाहत को कौन सा सुपरस्टार खत्म करेगा। अब डैडमैन द अंडरटेकर (The Undertaker) ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आखिर किसे यह ऐतिहासिक कारनामा करना चाहिए।

BT Sport पर एरियल हेलवाली से बात करते हुए टेकर का मानना है कि किसी सही सुपरस्टार को ही रोमन रेंस को हराना होगा। उन्होंने कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन का नाम लिया। WWE Hall of Famer ने कहा,

"इस समय किसी सही सुपरस्टार को ऐसा काम करना चाहिए। ऐसा कोई होना चाहिए जिनके ऊपर विश्वास कर पाए और इसमें काफी कुछ इंवेस्ट भी किया गया है। मेरे हिसाब से अंडरटेकर के पास जो मोमेंटम है और इसी वजह से वो यह काम करने के लिए बिल्कुल सही सुपरस्टार हैं। सैमी ज़ेन भी डार्क होर्स हैं। यह सुपरस्टार ऐसा ही होना चाहिए, जोकि लंबे समय तक रह पाए।"

youtube-cover

WWE WrestleMania में होने वाला है Roman Reigns और Cody Rhodes का मुकाबला

कोडी रोड्स ने पिछले साल WrestleMania के जरिए कंपनी में वापसी की थी। इसके कुछ महीनों बाद वो चोटिल हो गए थे और उन्हें एक्शन से लंबे समय के लिए दूर होना पड़ा था। हालांकि उन्होंने इस साल हुए Royal Rumble मैच के जरिए कंपनी में वापसी की और 30वें नंबर पर एंट्री की। रोड्स ने अंत गुंथर को एलिमिनेट करते हुए अपने करियर में पहली बार इस मैच को जीता। इसके बाद रोड्स ने WrestleMania में रोमन रेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज किया था।

रोमन रेंस साल के सबसे बड़े इवेंट WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स एक दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं और इस बीच रोड्स के पिता डस्टी रोड्स को भी बीच में लाया गया है। अभी कहना मुश्किल है कि रोड्स कुछ हफ्तों बाद रेंस की ऐतिहासिक बादशाहत को खत्म करने में कामयाब होते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि Roman Reigns ने साल 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था और इसके बाद से कोई भी सुपरस्टार उन्हें चैंपियनशिप के लिए हरा नहीं पाया है। रेंस ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाई भी करा लिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links