The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को इतिहास के सबसे जबरदस्त सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। रॉक ने WWE में सालों तक काम करके सफलता हासिल की और फिर हॉलीवुड में जाकर एक्टिंग स्किल्स द्वारा बड़ा नाम कमाया। रॉक ने पिछले एक दशक में चुनिंदा मैच लड़े हैं और उनका आखिरी मुकाबला लगभग 7 साल पहले आया था।
द रॉक का आखिरी मैच WrestleMania 32 में एरिक रोवन के खिलाफ देखने को मिला था। दरअसल, द रॉक ने रिंग में एंट्री की थी और उन्होंने आकर WrestleMania 32 की अटेंडेंस के रिकॉर्ड को लेकर जानकारी दी थी। इसी बीच द वायट फैमिली ने एंट्री की। उन्होंने आकर द रॉक के साथ बहस की और बाद में द ग्रेट वन ने इस फैक्शन को मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया।
वायट फैमिली के एरिक रोवन ने चुनौती को स्वीकार किया। हालांकि, उनके लिए यह एक बड़ी गलती साबित हुई। मैच शुरू होते ही दिग्गज ने रोवन पर रॉक बॉटम लगाया और तुरंत पिन करके मैच में जीत दर्ज कर ली। उन्होंने इस मुकाबले को सिर्फ 6 सेकंड्स में जीता था और यह एक बड़ा रिकॉर्ड रहा था।
उन्होंने WrestleMania में सबसे छोटे मैच का रिकॉर्ड बना दिया था। मैच में हार से वायट फैमिली के सदस्य गुस्सा हो गए और उन्होने रॉक को घेर लिया। इसी बीच जॉन सीना की चौंकाने वाली एंट्री देखने को मिली। उन्होंने आकर द रॉक के साथ मिलकर हील सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर दी। सीना और रॉक पहले दुश्मन थे लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने समय आने पर ग्रेट वन की मदद की।
WWE WrestleMania 32 में The Rock ने मैच के बाद John Cena का सम्मान किया था
द रॉक ने जॉन सीना द्वारा मदद मिलने की सराहना की। हॉलीवुड मेगा स्टार ने अपने परिवार को गले लगाया और फिर स्टेज एरिया पर जॉन सीना का हाथ ऊपर करके सम्मान किया। जॉन सीना और द रॉक के बीच WrestleMania 28 और 29 में मैच देखने को मिले थे। WrestleMania 28 में द रॉक ने जॉन सीना को हरा दिया था।
अगले साल दोनों के बीच फिर मुकाबला हुआ और इस बार यह मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला था। इस मैच में जॉन सीना ने बड़ी जीत दर्ज करके रॉक से पिछली हार का बदला लिया और वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा भी किया। जॉन का रॉक की WrestleMania 32 में मदद करने के लिए आना फैंस को पसंद आया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।