5 WWE सुपरस्टार्स जो लैसनर के रथ को रोक सकते है

WWE में हाल के एरा को न्यू एरा की शुरुआत कहा जा रहा है और यह सही भी हैं। जितने भी ओल्ड एरा के रैसलर्स है, वो नए खून को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है, ताकि वो अपना नाम कमा सके। जहां एक तरफ नए स्टार्स अपनी चमक प्रो रैसलिंग में छोड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है, तो इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता कि WWE को हमेशा ही ब्रॉक लैसनर के एरा के नाम से याद किया जाएगा। मौजूदा समय में WWE रोस्टर तीन हिस्सों में बटा हुआ है, एक जो नए रैसलर्स कंपनी में आ रहे है, दूसरे अनुभवी रैसलर्स और तीसरा बीस्ट के रूप में ब्रॉक लैसनर। जिस समय ब्रॉक लैसनर ने बिग शो को एक मैच में बुरी तरह से मारा था और उन्होंने यह बात भी साबित करी की एक मैच में चेयर का इस्तेमाल कैसा किया जाता है। उसके बाद से ही बीस्ट को रौकना बहुत ही मुश्किल हो गया है। द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने के अलावा, उन्होंने साल 2014 के समरस्लैम में एकतरफा मैच में हराया और उन्हें सुपलेक्स सिटी की सैर कराई, जिसे शायद ही कोई भुला होगा, उस मैच को जीतकर वो WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बने थे। उसके बाद से ब्रॉक लैसनर को स्पेशल बुकिंग मिलने लगी और यहाँ तक कि उन्हें कंपनी की वैलनेस पॉलिसी तोड़ने के बावजूद कोई सजा नहीं मिली। उनके खिलाफ कोई भी विरोधी रिंग में उतर जाए, उसका अंजाम एक ही होता है और वो है सुपलेक्स सिटी की सैर। रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस लैसनर का रुतबा खत्म करने के करीब आए, लेकिन सैथ रॉलिंस की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया। यह इकलौता ऐसा मौका था, जब लैसनर मुश्किल में नज़र आए। हालांकि पिछले साल हुए समरस्लैम में उन्हें अंडरटेकर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद हर कोई उनके खिलाफ जाने से डरता है और हाल ही में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को TKO से हराया था। ब्रॉक लैसनर के आने से एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं होती। क्या कोई ब्रॉक लैसनर के वर्चस्व को तोड़ पाएगा? इसके लिए बहुत से नाम सामने आए, जोकि लैसनर से लड़ सकते है और फैंस को भी यह दुश्मनी काफी पसंद आएगी। आइए नज़र डालते है ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स पर। 1- ब्रॉन स्ट्रोमैन braun-strowman-620x350-1472468718-800 इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ब्रॉन स्ट्रोमैन का और उनका नाम आना लाज़मी भी हैं। न्यू एरा में उन्होंने लोकल रैसलर्स को बुरी तरह से मारा। जब से वो वायट फैमिली से अलग हुए है, उन्हें एक मोंस्टर का किरदार दिया गया है। स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच में किसी एक को चुनना काफी मुश्किल है, क्योंकि दोनों ही काफी खतरनाक है। इस मैच के बारे में काफी समय से बात हो रही है, लेकिन बार बार इसे टाल दिया जाता रहा। इस मैच को देखने में क्राउड़ को काफी मजा आएगा, क्योंकि इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होने वाली। स्ट्रोमैन अभी नए है और अभी वो सिर्फ लोकल रैसलर्स के खिलाफ ही लड़ते नज़र आए, तो लैसनर के पास काफी सालों का अनुभव भी है। यह मैच शायद ब्रॉक लैसनर का WWE के अंदर आखिरी मैच भी हो सकता है। बीस्ट को टक्कर देने से पहले, उन्हें अपना नाम मेन रोस्टर में बनाना होगा, एक और चीज जिसपर स्ट्रोमैन को गौर करना है, वो है माइक के साथ उनकी काबिलियत, जोकि अबतक सबसे छुपी हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पॉल हेमन अपने प्रोमोज से स्ट्रोमैन को बैकफुट पर भेज देंगे। लेकिन स्ट्रोमैन इस रोस्टर में इकलौते ऐसे सुपरस्टार है, जोकि लैसनर को टक्कर दे सकते है और उसके पीछे का कारण है, उनका ताकतवर शरीर। लैसनर इस मैच के लिए फेवरेट नहीं होंगे और ऐसा काफी समय से देखने को नहीं मिला है। हालांकि स्ट्रोमैन से अच्छे और भी उम्मीदवार इस लिस्ट में शामिल हैं। 2- केविन ओवंस rsz_owens_vs_lesnar-1473334857-800 अगर आप मुझसे इस मैच के बारे में एक साल पहले पूछते, तो निश्चित ही विंस मैकमैहन की वजह से यह मैच कभी भी नहीं हो पाता। लेकिन हाल में केविन ओवंस ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता हुआ है। ओवंस ने कई बार यह बात कही है कि वो फ्यूचर में ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते है और WWE ने भी हर बार यह कहा कि अभी भी ओवंस को लैसनर के सामने नहीं उतारा जा सकता। हालांकि ओवंस इस समय चैम्पियन है और इस मैच के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। पिछले दो सालों में ब्रॉक लैसनर के भी टॉप लेवल का मैच नहीं दे पाए है और क्या पता यह सब केविन ओवंस के साथ लड़ने से बदल जाए। फैंस को भी यह मैच काफी पसंद आने वाला है। इस मैच की रॉयल रंबल में होने की उम्मीद है और अगर ओवंस तब तक चैम्पियन रह पाए, तो यह मैच यादगार जरूर बन जाएगा। एक चीज और ओवंस और हेमन दोनों ही शानदार प्रोमोज देते है और इन दोनों से ही ऐसे ही कुछ प्रोमोज की उम्मीद होगी, ताकि इस मैच को अच्छे से बिल्डअप किया जा सके। हेमन अपने प्रोमो में इस बात का जिक्र जरूर करेंगे कि उनके क्लाइंट ने जॉन सीना, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन और कई दूसरे सुपरस्टार्स को उनके साथ रिंग में टिकने नहीं दिया। ओवंस भी अपने प्रोमोज से हेमन और लैसनर को बराबरी का जवाब जरूर देंगे। उन्होंने अपने करियर की शुरात अपने 16वें जन्मदिन के साथ करी और उसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अगर ओवंस यह मैच जीतने में कामयाब हो जाते है, तो निश्चित ही यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। 3- बिग कैस maxresdefault-5-1473842371-800 विंस मैकमैहन को बड़े साइज और ताकतवर रैसलर्स काफी पसंद है और निश्चित ही बिग कैस भी उन्हीं में से एक है। फैंस और बॉस उनको काफी पसंद करते है। बिग कैस के पास टैलंट की कोई भी कमी नहीं है और वो भी लैसनर के विरुद्ध रिंग में उतर सकते है। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स के साथ एक ऐसा साथी होगा, जोकि उनके लिए शानदार प्रोमोज देंगे और वो है एंजो अमोरे और पॉल हेमन। जरा सोचिए अमोरे, हेमन और लैसनर के विरुद्ध प्रोमो देते कैसे दिखेंगे। इसके साथ ही बिग कैस कंपनी के बेबी फेस भी है। अगर वो इस समय लैसनर को हराने में कामयाब हो जाते है, तो उनके लिए इससे बड़ा पल उनके करियर के लिए नहीं हो सकता। हालांकि WWE को इस मैच को अच्छे से बिल्ड अप करना होगा। लेकिन अभी कैस को सिंगल्स में लड़ते हुए काफी सुधार की जरूरत है और अभी वो लैसनर को हरा नहीं पाएंगे। 4- शिनसुके नाकामुरा अगर इस समय कोई ऐसा सुपरस्टार है, जिसे WWE में एक बड़ा स्थान मिलना चाहिए, तो निश्चित ही वो शिनसुके नाकामुरा है। जिस दिन पूर्व IWGP चैम्पियन ने WWE हैडक्वार्टर में कदम रखा, उस समय खुद विंस मैकमैहन ने उनका स्वागत किया था और उसके बाद से वो NXT में अब तक एक भी मैच नहीं हारे है और यहाँ तक कि वो NXT चैम्पियन भी बने। ब्रॉक लैसनर और नाकामुरा दोनों ही न्यू जापान प्रो रैसलिंग में IWGP चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे से भिड़े थे। यह वो समय था जब सारी कंपनी ब्रॉक लैसनर को अपने साथ जोड़ना चाहती थी और वो मैच भी काफी क्लासिकल रहा। उस समय लैसनर एक टेक्निकल रैसलर थे, नाकी आज की तरह। इस मैच का रीमैच तो बनता ही है, खासकर जिस तरह नाकामुरा का लड़ने का स्टाइल है, वो लैसनर के लिए एक उपयुक्त विरोधी है और वो लैसनर के सुपलेक्स सिटी का जवाब मुयय थाई से दे सकते है। फैंस को इस मैच में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। हेमन ने पहले भी नाकामुरा के मैनेजर बनने की इच्छा जताई है और जब वो मेन रोस्टर में आएंगे, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐसा होता है कि नहीं। नाकामुरा और हेमन एक साथ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ, इससे बेहतर आप क्या मांग सकते है। जितनी जरूरत इस समय नाकामुरा को हेमन की है, उतनी ही जरूरत हेमन को भी एक नए क्लाइंट की है, इसलिए यह जोड़ी काफी सफल हो सकती है। लैसनर के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने के बाद नाकामुरा ने कहा, "मैं इसके लिए तैयार हूँ, यह एक बड़ा मैच है और इसके लिए मेरी बॉडी का फिट रहना काफी जरूरी है। 5- समाओ जो joe-vs-lesnar-1473847134-800 समाओ जो Vs ब्रॉक लैसनर एक ऐसा मैच होगा, जिससे IWC रैसलिंग की नींद उड जाएगी। यह मैच काफी उम्मीदे जगाता है और यह सुनने में भी काफी अच्छा लगता है। नाकामुरा की तरह ही जो का लड़ने का स्टाइल लैसनर के उपयुक्त विरोधी की तरह ही है। समाओ जो का मेन रोस्टर में आना टाला जा रहा है और बैकस्टेज भी उनकी और हेमन की बातचीत काफी सवाल खड़े करते है। नाकामुरा के अलावा हेमन ने समाओ जो का मैनेजर बनने की भी इच्छा जाहीर की थी। यह मैच के नो होल्ड्स बैरेड मैच होना चाहिए। मैच में शर्त डालने से यह मैच और दिलचस्प बन जाएगा और इसको काफी समय तक याद भी किया जाएगा। WWE इस मैच को जिस तरह भी बुक करे, इसमें हेमन एक बड़ा रोल निभाने वाले है और यह मैच किसी बड़े पे-पर-व्यू पर होना चाहिए। एजे स्टाइल्स के चैम्पियन बनने के बाद यह बात भी साफ हो गई है कि विंस मैकमैहन अब TNA से आए, सुपरस्टार्स के साथ कोई भी बेईमानी नहीं करेंगे। इसलिए जो, लेसनर को हरा सकते है। जो इस मैच की मदद से अपने आप को WWE में साबित कर सकते है कि उनका यहाँ आना कोई मज़ाक नहीं था और वो यह तभी कर पाएंगे, अगर वो लैसनर को हराएंगे। यह एक यादगार मैच होने वाला है। 6- हॉनरेबल मैंशन maxresdefault-7-1473850960-800 यह नाम इतने चर्चित नहीं है, लेकिन कभी न कभी WWE रोमन रेंस के खिलाफ जरूर उतारेगी। रेंस का नाम इस लिस्ट में आना मुश्किल था, लेकिन ऐसा फ्यूचर में जरूर होगा, इसलिए इसे डालना पड़ा। जब यह दोनों पिछली बार आमने सामने आए थे, तो लैसनर काफी मुश्किलात में नज़र आए, लेकिन फैंस का रेंस के साथ होना यह बहुत ही मुश्किल ही नज़र आता है। आने वाले 2 सालों तक तो यह नहीं होने वाला। लैसनर के विरुद्ध जीत रेंस को मदद जरूर करेगी, यह बात मायने नहीं रखती की वो फेस है, या विलन। यह कहना मुश्किल है कि उन्हें किस किरदार में पसंद किया जाएगा। बैरन कोरबीन एक बॉक्सिंग बैकग्राउंड से आते है और वो आने वाले समय में बहुत बड़ा नाम जरूर बनाएँगे। एक चीज जो उनके खिलाफ जाती है कि उनका मेन रोस्टर में सफर किसी को भी समझ नहीं आया है। क्या पता लैसनर ही विरोधी हो, जो उनके करियर को सही दिशा दे सके। लेखक- लेंनर्ड, अनुवादक- मयंक मेहता