अगर इस समय कोई ऐसा सुपरस्टार है, जिसे WWE में एक बड़ा स्थान मिलना चाहिए, तो निश्चित ही वो शिनसुके नाकामुरा है। जिस दिन पूर्व IWGP चैम्पियन ने WWE हैडक्वार्टर में कदम रखा, उस समय खुद विंस मैकमैहन ने उनका स्वागत किया था और उसके बाद से वो NXT में अब तक एक भी मैच नहीं हारे है और यहाँ तक कि वो NXT चैम्पियन भी बने। ब्रॉक लैसनर और नाकामुरा दोनों ही न्यू जापान प्रो रैसलिंग में IWGP चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे से भिड़े थे। यह वो समय था जब सारी कंपनी ब्रॉक लैसनर को अपने साथ जोड़ना चाहती थी और वो मैच भी काफी क्लासिकल रहा। उस समय लैसनर एक टेक्निकल रैसलर थे, नाकी आज की तरह। इस मैच का रीमैच तो बनता ही है, खासकर जिस तरह नाकामुरा का लड़ने का स्टाइल है, वो लैसनर के लिए एक उपयुक्त विरोधी है और वो लैसनर के सुपलेक्स सिटी का जवाब मुयय थाई से दे सकते है। फैंस को इस मैच में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। हेमन ने पहले भी नाकामुरा के मैनेजर बनने की इच्छा जताई है और जब वो मेन रोस्टर में आएंगे, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐसा होता है कि नहीं। नाकामुरा और हेमन एक साथ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ, इससे बेहतर आप क्या मांग सकते है। जितनी जरूरत इस समय नाकामुरा को हेमन की है, उतनी ही जरूरत हेमन को भी एक नए क्लाइंट की है, इसलिए यह जोड़ी काफी सफल हो सकती है। लैसनर के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने के बाद नाकामुरा ने कहा, "मैं इसके लिए तैयार हूँ, यह एक बड़ा मैच है और इसके लिए मेरी बॉडी का फिट रहना काफी जरूरी है।