समाओ जो Vs ब्रॉक लैसनर एक ऐसा मैच होगा, जिससे IWC रैसलिंग की नींद उड जाएगी। यह मैच काफी उम्मीदे जगाता है और यह सुनने में भी काफी अच्छा लगता है। नाकामुरा की तरह ही जो का लड़ने का स्टाइल लैसनर के उपयुक्त विरोधी की तरह ही है। समाओ जो का मेन रोस्टर में आना टाला जा रहा है और बैकस्टेज भी उनकी और हेमन की बातचीत काफी सवाल खड़े करते है। नाकामुरा के अलावा हेमन ने समाओ जो का मैनेजर बनने की भी इच्छा जाहीर की थी। यह मैच के नो होल्ड्स बैरेड मैच होना चाहिए। मैच में शर्त डालने से यह मैच और दिलचस्प बन जाएगा और इसको काफी समय तक याद भी किया जाएगा। WWE इस मैच को जिस तरह भी बुक करे, इसमें हेमन एक बड़ा रोल निभाने वाले है और यह मैच किसी बड़े पे-पर-व्यू पर होना चाहिए। एजे स्टाइल्स के चैम्पियन बनने के बाद यह बात भी साफ हो गई है कि विंस मैकमैहन अब TNA से आए, सुपरस्टार्स के साथ कोई भी बेईमानी नहीं करेंगे। इसलिए जो, लेसनर को हरा सकते है। जो इस मैच की मदद से अपने आप को WWE में साबित कर सकते है कि उनका यहाँ आना कोई मज़ाक नहीं था और वो यह तभी कर पाएंगे, अगर वो लैसनर को हराएंगे। यह एक यादगार मैच होने वाला है।