WWE: WWE फैंस White Rabbit की मिस्ट्री का खुलासा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो इस चीज़ का खुलासा अगले इवेंट एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में हो सकता है। पिछले कुछ हफ्तों में White Rabbit को लेकर कई थ्योरी सामने आई है और इस चीज़ को ऐज (Edge), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) से जोड़कर देखा जा चुका है।Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस मिस्ट्री का खुलासा Extreme Rules में हो सकता है। हालांकि, यह चीज़ कंफर्म नहीं की गई है कि White Rabbit मिस्ट्री के पीछे मौजूद शख्स वहां उपस्थित होगा या नहीं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बैकस्टेज इस बात को लेकर काफी खुशी है कि White Rabbit से जुड़े QR कोड्स को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। White Rabbit मिस्ट्री की शुरूआत तब हुई जब जेफरसन एयरप्लेन के व्हाइट रैबिट सॉन्ग को कमर्शियल ब्रेक्स और लाइव इवेंट्स के दौरान प्ले किया जाना शुरू हुआ।WWE@WWEEveryone is talking about the White Rabbit... #WWETheBump3241446Everyone is talking about the White Rabbit... 👀#WWETheBump https://t.co/5MbGK535fMइसके बाद Raw और SmackDown में इससे जुड़े QR Codes दिखाई देने लगे। इस चीज़ को कब कंपनी ने भी एकनॉलेज करना शुरू कर दिया है। WWE The Bump शो पर भी इस चीज़ का जिक्र किया गया।"मुझे लगा था कि मेरे पास इस चीज़ का हैंडल है, क्या आपको पता था कि यह क्या है? क्या यह ग्रुप है? मैंने भी सभी की तरह पिछले कुछ महीनों में शोज देखे हैं और कई ऐसे नाम जिन्हें हमने पिछले कुछ समय में नहीं देखा है, वो Raw, SmackDown और NXT में दिखाई दिए हैं।"WWE में White Rabbit की मिस्ट्री के पीछे किसका हाथ हो सकता है?Sean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappI have a lot of people reaching out about the 40701 in the White Rabbit video.That's the zip code for Corbin, Kentucky, a town WWE runs sometimes out here. The Fiend defended the Universal Title there against the Miz in January 2020. I know of no other connection there3144303I have a lot of people reaching out about the 40701 in the White Rabbit video.That's the zip code for Corbin, Kentucky, a town WWE runs sometimes out here. The Fiend defended the Universal Title there against the Miz in January 2020. I know of no other connection thereWWE में White Rabbit की मिस्ट्री को कई सुपरस्टार्स से जोड़कर देखा जा चुका है लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा ब्रे वायट की हुई है। फैंस ने नोटिस किया कि व्हाइट रैबिट वर्ड च्वाइस और स्टाइल ब्रे वायट से मेल खाता है। हाल ही में व्हाइट रैबिट रिकॉर्ड्स ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसका टाइटल 04062 था।गौर करने वाली बात यह है कि '04062' Windham नाम के शहर का जिप कोड है और बता दें, ब्रे वायट का असली नाम Windham है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।