#3 जॉनी गार्गानो का एलिस्टर ब्लैक पर अटैक
जुलाई 2018 में जॉनी के एक अटैक की वजह से एलिस्टर अपना NXT चैंपियनशिप मैच हार गए थे। इस कारण दोनों के बीच एक मैच की घोषणा हुई जिसके दौरान NXT चैंपियन ने दोनों पर वार कर दिया। इसकी वजह से शो के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने आकर चैंपियन और इन दोनों रेसलर्स के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रैट मैच की घोषणा कर दी।
ये मैच होता उससे पहले ही एलिस्टर बैकस्टेज चोटिल मिले। उस समय पूरे रोस्टर पर शक था लेकिन सिर्फ निकी क्रॉस को मालूम था कि क्या हुआ था। उन्होंने अक्टूबर में वापसी करने वाले एलिस्टर को अटैकर का नाम बताया। एलिस्टर ने अगले हफ्ते के शो में सबको किक मारी। इससे पहले कि रीगल ये बताते कि उन्हें अटैक करने वाले के बारे में जानकारी नहीं है जॉनी ने कहा कि वो ही हैं उनके मिस्ट्री अटैकर।
Published 22 Sep 2019, 10:00 IST