ब्रैंड स्पिलट होने के बाद इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में एक प्रतिस्पर्धा थी, और सही मायनों में रॉ की इस हफ्ते जीत हुई। रॉ में कुछ ऐसी बुकिंग्स और सेग्मेंट थे जो आने वाले समय में याद किए जाएंगे। इनमें सबसे बड़ी घटना थी रोमन रेन्स का फिन बैलर से हारना। कुछ लोग कह रहे हैं की ट्रिपल एच ने ये सब निर्णय लिए हैं, क्योंकि वो फिन से काफी प्रभावित थे। लेकिन सच ये है की विंस मैकमैहन अब भी WWE को पूरी तरह से संभाल रहे हैं, उन्होने ही इस हफ्ते रॉ की सभी मैच की बुकिंग्स की थी। रोमन रेन्स की हार और नई विमेन्स चैम्पियन मिलना। ये सब विंस की वजह से ही हुआ है। इन निर्णय के बाद हम कह सकते हैं की विंस का आज भी WWE पर अच्छा कंट्रोल है, और सबसे बड़ी बात है वो आज भी अच्छी बुकिंग्स कर रहे हैं। भले ही रेन्स हार गए हों पर निश्चित ही आने वाले समय में कुछ बड़ा होने वाला है। सबको ये भी देखना है की रेन्स के लिए अब WWE ने क्या सोचा है। इस समय तो सभी कयास लगा रहे हैं की रेन्स जल्द ही विलन बनने वाले हैं। पर WWE में वो कम ही होता है जो सब सोचते हैं। शायद रेन्स के लिए कुछ ऐसा सोचा जा रहा है जो कभी नहीं हुआ हो।