WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने डीमन फिन बैलर (Demon Finn Balor) को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। फिन बैलर को अपने करियर में पहली बार डीमन कैरेक्टर में हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच शानदार रहा था लेकिन इसका अंत बहुत ही चौंकाने वाला रहा। डीमन फिन बैलर जब टॉप रोप पर चढ़े तब सभी रोप्स अचानक टूट गई थी। इसका फायदा रोमन रेंस ने उठाया और स्पीयर मारकर मैच जीत लिया।WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हुआ था चौंकाने वाला अंतWWE रिंग में एक साथ रोप्स का टूट जाना किसी को समझ नहीं आया था। फैंस भी काफी कंफ्यूज हो गए थे। बैलर अपना फिनिशिंग मूव लगाने जा रहे थे और ऐसा लगा कि वो जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE द्वारा ऐसा क्यों किया गया इसका असली कारण सामने नहीं आया है। ये बात जरूर सामने आ गई है कि रोप्स को किसने काटा था।रोमन रेंस और बैलर के मैच के अंत को लेकर फैंस ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक फैन ने छोटी सी क्लिप पोस्ट की और इसके जरिए बताया कि किसने ये काम किया था। इस क्लिप में ऐसा दिख रहा है कि ये काम किसी कैमरामैन ने किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैमरामैन के हाथ में चाकू है और फिन बैलर के पीछे ये कैमरामैन था। रोप्स को काटने के बाद ये कैमरामैन एप्रन से नीचे आ गया था।Alu Matar 🥔@MatarAluI found out this on Facebook 👀3:21 AM · Oct 1, 20211777427I found out this on Facebook 👀 https://t.co/D6W163edrbफिन बैलर की अगली स्टोरीलाइन को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अब मैच फैंस को देखने को मिलेगा। दोनों के बीच 21 अक्टूबर को सऊदी अरब में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। फैंस को इस मैच का काफी बेसब्री से इंतजार है। वैसे फिन बैलर भी रोमन रेंस को दोबारा चुनौती दे सकते हैं। कैमरामैन की वजह से उन्हें हार मिली और ये एक अच्छी स्टोरीलाइन आगे बन सकती है। अब देखना होगा कि WWE फिन बैलर के लिए आगे क्या प्लान तैयार करेगा।