फैंस आज ये सोच रहे थे की उन्हें पता चल जाएगा की समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ कौन फाइट करेगा। लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया। क्योंकि आज रोमन रेंस और समोआ जो के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच था। लेकिन बीच में एंट्री मार ली ब्रॉन स्ट्रोमैन ने। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ऐसा तहलका मचाया की पूरे रिंग के खलबली मच गई। मैैच का नतीजा भी नहीं निकला। अब फैंस को इसके लिए फिर कुछ हफ्ते इंतजार करना पड़ेगा।
अब समरस्लैम को लेकर किसी के दिमाग में कोई स्टोरीलाइन नहीं है कि आगे क्या होगा। क्योंकि आज के मैच का नतीजा नहीं निकला। और अगले हफ्ते क्या होगा ये किसी को पता नहीं है। समरस्लैम की रेस में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी शामिल हो गए है। पहले ये कहा जा रहा था कि रोमन रेंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। और उसके बाद रैसलमेनिया 34 में भी उनका मुकाबला लैसनर के साथ होगा। लेकिन यहां कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। ब्रॉक लैसनर के चैलेंजर का इंतजार अब लंबा हो गया है।कुछ फैंस का ये भी कहना है कि समरस्लैम में अब फैटल 4 वे मैच होगा। इसमें ब्रॉक लैसनर के सामने रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे।