WWE की लेटेस्ट रिजल्ट्स ने मुझे रोमांचित कर दिया है। यहाँ पर टैलेंट्स के लिए नई राह बन रही है, नए नेतृत्व दिखाई दे रहे हैं और एक ऐसा रैसलर है जो हील बननेवाला है और दूसरे को पुश कर रहा है। हम WWE के कुछ नए कोशिश करने पर उनकी बुराई नहीं कर सकते, वैसे ही हम दर्शकों के बोर होकर कुछ प्रोडक्ट चेंज करने के रवैये की भी बुराई नहीं कर सकते। WWE में नए दिन के साथ साथ नई राहों का भी स्वागत है। पिछले हफ्ते चर्चा का विषय रही कई मिडकार्ड रैसलर्स की रिलीज़, पेज और अल्बर्टो डेल रियो की प्रेम कहानी और विंस मैकमैहन ने घोषणा करी की अगले महीने कंपनी के चार बड़े स्टार्स चोट से वापसी करेंगे। वें स्टार्स हैं जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिन्स और ब्रे वायट। जिम रोज़ का कहना है की इससे बिज़नस चल पड़ेगा। वैसे रॉस्टर को स्थिर बनाए रखने के लिए दिग्गज जैसे ब्रे वायट की ज़रूरत तो है, लेकिन केविन ओवन्स और बाकियों पर भी हमे भरोसा है। मैं बस उम्मीद करता हूँ की इन स्टार्स की वापसी से मौजूदा बढ़ोतरी को धक्का न लगे। इनके आने से कौनसा प्रोग्राम अच्छा रहेगा? ये रही उनकी फिउड के लिए सही विरोधी: रैंडी ऑर्टन बनाम केविन ओवन्स रैंडी ऑर्टन के चोटिल होने से पहले ये दोनों आपस में भीड़ चुके हैं। थोड़े ही समय में ओवन्स कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर बन गए हैं। ऑर्टन ही ऐसे स्टार थे जिन्होंने कंपनी की मदद युवाओं को आगे बढ़ाने में, जैसे रोमन रेन्स। ओवन्स और ऑर्टन का मुकाबला अच्छा रहेगा। अभी ओवन्स ही ऐसे रैसलर हैं, जो कंपनी के दिग्गजों से मुकाबला करते हैं। इस फिउड के बाद ऑर्टन की भी रिंग में अच्छी वापसी होगी। जॉन सीना बनाम रोमन रेन्स ये मैच तो हो जाना चाहिए। जॉन सीना वापसी करेंगे और रुसेव को हराकर US चैंपियनशिप जीतेंगे, इसमें दर्शकों को ज्यादा रूचि नहीं होगी। सीना के वों पुराने दिनों में अब दर्शकों को पहले जैसी दिलचस्पी न रहे। लेकिन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स से फिउड करते हुए रेन्स के हील टर्न में दर्शकों को ज़रूर दिलचस्पी होगी। सीना 15 बार के चैंपियन हैं और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड के नज़दीक हैं, ऐसे में WWE को उन्हें इसी ओर बढ़ावा देना चाहिए। ऐजे स्टाइल्स के खिलाफ अच्छे मुकाबले के बाद रेन्स को दर्शक पसंद करने लगेंगे और फिर सीना के खिलाफ उनका मैच A ग्रेड का होगा। सैथ रॉलिन्स बनाम क्रिस जेरिको जेरिको इस समय काफी व्यस्त हैं। पहले उन्होंने ऐजे स्टाइल्स के साथ अच्छा मुकाबला दिया, अब वें डीन एम्ब्रोज़ की मदद कर रहे हैं। उनके साथ काम कर के युवा हमेशा बेहतर दिखते हैं। भले ही उनकी उम्र बढ़ रही हो, लेकिन उनकी काबिलियत में कोई कमी नहीं आई है और उनके माइक स्किल्स के बारे में क्या कहना। जेरिको दर्शकों को बहुत ग़ुस्सा दिला सकते हैं और रॉलिन्स की वापसी पर वें उनके लिए सही हील होंगे। ब्रे वायट बनाम ऐजे स्टाइल्स वैसे फिन बैलर के साथ उनका काम करना ज्यादा सही रहेगा। स्टाइल्स और द क्लब ब्रे वायट और उनके साथियों के साथ फिउड के लिए सही होंगे और इससे उनकी मजबूत वापसी भी हो पाएगी। मैं इनका बहुत बड़ा फैन हूँ और समरस्लैम के पहले इनके तीन बड़े पे-पर-व्यू देखना चाहता हूँ। अगर ब्रे अभी भी गुप्त योद्धा हैं तो ऐजे स्टाइल्स रिंग के अंदर और बाहर अपने साथियों की मदद लेंगे। इससे मैच में रोमांच भरा रहेगा। लेखक: डी.एम.लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी