मंसूर अल-शेहेल जिनको अब मंसूर के नाम से जाना जाता है। 23 साल के मंसूर WWE में सऊदी अरब के NXT रैसलर हैं। मंसूर ने WWE इतिहास की सबसे बड़ी बैटल रॉयल में 49 सुपरस्टार्स को मात देकर WWE सुपर शोडाउन में हुई 50 मैन बैटल रॉयल को अपने नाम किया और कंपनी में अपनी नई पहचान बनाई।
मंसूर ने पिछले साल सऊदी में हुए ट्रायआउट्स में हिस्सा लिया था। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के दौरान क्राउड में मंसूर की पहचान भी बताई गई थी। WWE में आने से पहले मंसूर रिंग, मैनी फैबेरिनो के नाम से जाने जाते थे। इस नाम से उन्होंने कई सारे इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया है।
WWE से पहले कई सारी रैसलिंग कंपनी में काम करने वाले मंसूर को उनके भाई ने WWE के ट्रायआउट में जाने की सलाह दी थी। उसी का नतीजा है कि उन्होंने किंग अब्दुल्ला स्टेडियम में लगभग 66 हजार फैंस के सामने परफॉर्म किया।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 7 जून, 2019
23 साल के मंसूर के पास कई सारे फिनिशिंग मूव्स हैं जिसको वो मुकाबलों के दौरान इस्तेमाल करते हैं। मंसूर के पास फैल्कन एरो, इनवर्टेड फ्रेंकेनस्टाइनर, सिट आउट पावरबॉम्ब, स्प्रिंगबॉर्ड आर्मड्रैग,स्टैंडिंग मूनसॉल्ट और टॉप टोप हिलो जैसे खतरनाक मूव्स हैं। हालांकि अभी मंसूर रनिंग सुपरकिक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
NXT के दौरान मंसूर का पहला मैच टीवी पर जैक्सन रिकर के खिलाफ दिखाया गया था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि दूसरा मैच डोमिनिक जोकोविच के खिलाफ था जिसमें मंसूर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। NXT की जीत तो शानदार थी लेकिन 50 मैन बैटल रॉयल मंसूर के करियर की सबसे यादगाज जीत में से एक है।
खैर, मंसूर ने WWE में अपने शानदार सफर का आगाज कर लिया है लेकिन देखना होगा कब इन्हें मेन रोस्टर में पुश मिलता है। उम्मीद है कि अगले साल रॉयल रंबल में मंसूर जरुर हिस्सा लेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं