रैसलमेनिया 34 को लेकर बिल्डअप की जद्दोजहद शुरू हो गई हैं। स्मैकडाउन के शानदार पीपीवी में इसकी एक झलक देखने को मिली। मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक चैलेंज मैच हुआ। इसमें एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और जॉन सीना के खिलाफ ये टाइटल डिफेंड किया। काफी शानदार मैच ये रहा। और अंत में एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की। सभी की नजरें जॉन सीना पर थी लेकिन हुआ कुछ अगल ही। यहां रैसलमेनिया के लिए एक ट्रिपल थ्रैट मैच का बिल्डअप देखने को मिला। केविन ओवंस, सैमी जेन और शेन मैकमैहन।
दरअसल मैच के दौरान शेन मैकमैहन रिंग साइड में बैठे हुए थे। रिंग के अंदर सैमी जेन ने केविन ओवंस को नीचे गिरा दिया। फिर सैमी जेन शेन के पास आकर कहने लगे की तुम हम दोनोें को ऐसे ही लड़ते देखना चाहते थे। इतने में केविन ने उठकर जबरदस्त किक सैमी को मारी लेकिन सैमी हट गए और किक शेन मैकमैहन को पड़ गई। शेन मैकमैहन गुस्से से बौखला गए। फिर क्या था वो सैमी और केविन के पीछे पड़ गए। शेन मैकमैहन ने इसका बदला लिया। केविन ओवंस ने जिगलर को पॉवरबॉम्ब मारकर कवर किया। 2 काउंट हो चुके थे लेकिन तीसरे काउंट में शेन ने रैफरी को बाहर खींच लिया। इसके अलावा एक बार सैमी जेन ने भी जिगलर को कवर किया लेकिन शेन ने उन्हें भी खींच लिया।
यहां पर साफ संकेत मिल चुके है कि रैसलमेनिया में इनके बीच मैच देखने को मिलेगा। शेन ने पिछले दो रैसलमेनिया मैंचो में शानदार वापसी की हैं। पहले रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर के साथ शानदार मैच हुआ और फिर रैसलमेनिया 33 में एजे स्टाइल्स के साथ मैच हुआ। और अब ये पक्का है कि शेन मैकमैहन का इस बार रैसलमेनिया में केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ मुकाबला होगा। वैसे ही इनके बीच पिछले तीन महीनों से स्मैकडाउन में तानातानी देखने को मिली हैं। अगर इनके बीच ट्रिपल थ्रैट मैच होता है तो फिर ये एक शानदार मैच होगा। मैच तो लगभग तय हो गया है लेकिन अब इसकी ऑफिशियल एलान करना बांकी हैं। Published 12 Mar 2018, 10:09 ISTThe target was @SamiZayn, but the Superkick landed in the FACE of #SDLive Commissioner @shanemcmahon!#WWEFastlane #WWEChampionship pic.twitter.com/I8XyYTk6TY
— WWE (@WWE) March 12, 2018