2017 ने कई रैसलर्स को उभरते हुए तो वहीं कई पुराने रैसलर्स को दोबारा से आगे बढ़ते हुए देखा है। इस साल हमने ब्रॉन स्ट्रोमैन की उपलब्धि, ब्रॉक बनाम गोल्डबर्ग की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ाई और जिंदर महल की 6 महीने चली टाइटल यात्रा को देखा। WWE मंडे नाइट रॉ ने कई कहानियां देखी हैं, जिनमें ऑथोरिटी और कर्ट एंगल के साथ जेसन जॉर्डन संग उनकी तकरार से लेकर रोमन द्वारा अंडरटेकर को रिटायर और शील्ड को दोबारा वापस लाना तथा नवंबर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतकर रोमन रेंस को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनना शामिल हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ पर सबके संग लड़ाई कर रखी है। उसी तरह से स्मैकडाउन लाइव ने यूएस टाइटल को काफी बड़ा बनाया क्योंकि उसके धारक थे केविन ओवंस और क्रिस जैरिको। इसके साथ ही उन्होंने केविन और सैमी जेन को भी एक साथ कर दिया जिन्हें शेन मैकमैहन से नाराजगी रही। शेन और डैनियल के बीच एक बड़ी लडाई के आसार तो लग रहे हैं, पर वो किस तरह से 2018 में स्मैकडाउन पर कंट्रोल वाली इस कहानी को आगे बढ़ाएंगे, ये देखने वाली बात होगी। जिंदर महल ने बैकलैश पर 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हरा सबको हैरान कर दिया था और आने वाले हफ्तों में नाकामुरा को भी उन्होंने मात दी। इस सब के बावजूद वो रैसलर जिसने स्मैकडाउन ही नहीं बल्कि पूरी कंपनी को ढर्रे पर रखा और जो रैसलमेनिया ही नहीं बल्कि 2018 में भी कम्पनी को अपने कंधे पर आगे पहुंचाया है - वो हैं द चैंप दैट रन्स द कैम्प: एजे स्टाइल्स। स्टाइल्स ने पूरे 2017 में अपनी पकड़ दिखाई जहां उन्होंने शुरुआत की जॉन सीना संग एक मैच लड़कर, तो वहीं वो भले ही WWE चैंपियनशिप हार गए हों, पर शेन संग उनका रैसलमेनिया पर हुआ मैच अच्छा था। उसके बाद वो केविन ओवंस के यूएस टाइटल के लिए भी #1 कंटेंडर बन गए। उन्होंने इस टाइटल को मैडिंसन स्क्वायर गार्डन पर जीता। इस टाइटल को पाते ही उन्होंने ओवंस, टाय डिलिंजर संग ज़बरदस्त मैचेज़ किए, पर आखिरकार वो इसे बैरन कॉर्बिन के हाथों हार बैठे। इसके बावजूद वो रुके नहीं, और उन्होंने जिंदर महल के टाइटल को सर्वाइवर सीरीज से पहले जीत लिया जिसकी वजह से हमें उनके और ब्रॉक लैसनर के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मैच का कमाल ये था कि स्टाइल्स ने लैसनर को अपनी चरम पर रखा और इनके बीच हुए मैच को लैसनर का 2017 में सबसे कठिन मैच कहा जा सकता है। इस मैच के बाद खुद हेमन ने स्टाइल्स की तारीफ की थी, और उन्हें आज के दौर का सबसे ज़बरदस्त परफ़ॉर्मर बताया था। दिसम्बर में उन्होंने जिंदर महल संग क्लैश ऑफ चैंपियंस पर हुए अपने मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप को बखूबी डिफेंड किया था। क्या 2018 में वो स्मैकडाउन लाइव के चेहरे बने रहेंगे? इस साल उन्होंने अपनी हर कहानी में प्रभुत्व पाया है और शायद यही वजह है कि जॉन सीना, केविन ओवंस या जिंदर महल सरीखे और भी रैसलर्स से उन्होंने एक अच्छा परफॉर्मेंस करवाया है। ये बात कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि वो ना सिर्फ प्रोफेशनल रैसलिंग बल्कि एंटरटेनमेंट के सबसे ज़बरदस्त परफ़ॉर्मर हैं। लेखक: एंड्रू वेन्डेलिस, अनुवादक: अमित शुक्ला