बैकलैश पीपीवी का अंत धमाकेदार हुआ, मेन इवेंट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सुरपस्टार रोमन रेंस ने समोआ जो को ढेर किया। सभी मैचों को फैंस द्वारा पसंद किया गया। चैंपियनशिप मैच से लेकर रेंस के मैच को अच्छा रिस्पोंस मिला। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स को मैच के दौरान चोट भी आई लेकिन इन मुकाबलों के स्क्रिप्ट राइटर्स ने फैंस के लिए अच्छी कहानियां लिखी। इस पीपीवी में कुल 9 मैच देखने को मिले जिसमें एक किक आफ मैच था। इन सभी को लाइन अप किया गया, चलिए आपको बता दे कि कैसे बनता है पूरा मैच कार्ड और उसकी स्क्रिप्ट। टीवी की भाषा में इसे (RO) कहा जाता है, जिसको रन ऑर्डन कहते हैं, इसके लिए प्रोड्यूसर होता है जो सब कुछ बनाता है। इसमें तय किया जाता है कि किस क्रम में मैच फैंस के सामने आएंगे। उसके बाद इसकी स्टोरी पर काम किया जाता है, कि कैसे मूव्स और किस तरह इसका नतीजा निकलेगा। रिंग के अंदर पूरा एक्शन स्क्रिप्ट के साथ दिखाया जाता है। हर मैच को स्टोरीलाइन के हिसाब से तय किया जाता, कितनी देर और किस तरह का मैच चलेगा ये भी स्क्रिप्ट में लिखा जाता है।जैसे कुछ मैच छोटे होते हैं कुछ काफी बड़े। बैकलैश पीपीवी में ऐसा ही कुछ देखने हो मिला। सैथ रॉलिंस और द मिज का इंटरकॉन्टिनेंलट चैंपियनशिप मैच 20 मिनट 30 सेकेंड्स का हुआ, सबसे बड़ा मैच एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का हुआ जिसने 21 मिनट 5 सेकेंड लिए। रोमन रेंस ने समोआ जो को कुल 18 मिनट और 10 सेकेंड्स में हराया जबकि सबसे छोटा मैच ब्रायन और बिग कैस का रहा जो सिर्फ 7 मिनट और 45 सेकेंड्स में खत्म हुआ। चलिए आपको बताते है कि रोमन रेंस के मैच से लेकर सभी मैचों को किसने स्क्रिप्ट किया है। रोमन रेंस vs समोआ जो: माइकल हेज एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा: जैमी नोबल द मिज vs सैथ रॉलिंस: टीजे विल्सन रैंडी ऑर्टन vs जैफ हार्डी: अर्न एंडरसन डेनियल ब्रायन vs बिग कैस: जैमी नोबल और डीन मैलेनको ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले vs केविन ओवंस-सैमी जेन : माइक रोटूंडा और डी-वोन डडली एलेक्सा ब्लिस vs नाया जैक्स: सारा स्टॉक शार्लेट vs कार्मेला: जॉन लॉरिनेटिस बेली vs रुबी रायट, किक आफ मैच: टीजे विल्सन और डीन मैलेनको इलायस का सैगमेंट : स्कॉट आर्मस्ट्रॉन्ग