कल का दिन WWE के लिए काफी खास था, और इसकी वजह रही ड्राफ्ट। कई स्टार्स को यहाँ चौंकाने वाली एंट्री मिली, तो कुछ इस ड्राफ्ट से नाराज़ भी दिख रहे हैं।
सबसे पहले ड्राफ्ट की शुरुआत स्टेफनी मैकमैहन और रॉ के जनरल मैनेजर मिक फॉली ने की, उन्होने अपने सबसे पहले पिक में सैथ रॉलिन्स का नाम चुना, और इससे स्टेफनी काफी खुश दिख रही थी।
लेकिन कहा जा रहा है की पहले सैथ की जगह नंबर 1 पर किसी और स्टार का नाम लिया जाने वाला था, पर अंतिम समय पर प्लैन में बदलाव किए गए। वो स्टार थे ब्रॉक लैसनर।
ब्रॉक लैसनर को ओरिजनल प्लैन के अनुसार सबसे पहले लिया जाने वाला था, पर बाद में WWE ने इस प्लैन में इसलिए बदलाव किए क्योंकि ब्रॉक फुलटाइम काम नहीं करते हैं, और इससे बाकी टैलंट के मनोबल पर फर्क पड़ता।
डेविड मेल्टज़र के अनुसार ब्रॉक का नाम पीछे करने का कारण अभी तक आधिकारिक रूप से पता नहीं चला है, पर कहा जा रहा है की इसी वजह से ब्रॉक का नाम पीछे किया गया। ब्रॉक अब काफी समय बाद समरस्लैम में वापसी करेंगे, उनकी यहाँ लड़ाई रैंडी ऑर्टन से होगी।
Published 21 Jul 2016, 17:17 IST