ब्रॉक लैसनर एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने रैसलमेनिया 31 के समय भी WWE छोड़ना चाहा था लेकिन WWE ने आखिरी पल में एक डील कर उन्हें ऑक्टागन जाने से रोक लिया था और अगर वो चाहे तो इस साल भी ऐसा हो सकता है, क्योंकि खबरें आ रही हैं कि ब्रॉक रैसलमेनिया 34 के बाद WWE को अलविदा कह देंगे।
इसका मतलब है WWE अपने पिछले एक दशक के सबसे ज़बरदस्त रैसलर को रैसलमेनिया के बाद अलविदा कह देगी। पर इससे नुकसान सबसे ज्यादा इन 5 लोगों का होगा:
#5 फैंस
1 / 5
NEXT
Published 27 Feb 2018, 13:22 IST