#1 WWE
इनके जाने से सबसे बड़ा नुकसान WWE को ही होगा क्योंकि वो एक ऐसा रिक्त स्थान छोड़ जाएंगे जिसे भर पाना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा। उनकी म्यूज़िक बजते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं और उन्होंने जिस तरह का इम्पैक्ट और अपनी पहचान बनाई है वो कमाल है। इन्होंने पिछले 4 में से 2 रैसलमेनिया के मेन इवेंट की शोभा बढ़ाई है, अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ी और पूरे 1 साल तक वो यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं। उनके जाने के बाद WWE ये सोचेगी कि लैसनर को लार्जर देन लाइफ बनाने के चक्कर में उन्होंने कई प्रतिभाशाली रैसलर्स को नजरअंदाज किया है और इस स्थिति में अगर वो ऑक्टागन के लिए चले जाते हैं तो उन दूसरे रैसलर्स के साथ WWE भला क्या करे? लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor