रॉ टैग टीम चैंपियनशिप : द बार
रॉ का टैग टीम डिवीजन उतना मजबूत नहीं है। शेमस और सिजेरो के टाइटल के लिए कोई पक्का दावेदार अभी तक निकलकर नहीं आया है।रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मल्टी-मैन लैडर मैच जिसमें द रिवाइवल, गैलोज और एंडरसन और टाइटस ओ नील, अपोलो क्रूज शामिल होंगे। यहां द बार के अपने चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करने की संभावना है। अगले ड्राफ्ट तक टैग टीम चैंपियनशिप उनके पास ही रहनी चाहिए, जब तक रॉ टैग टीम डिवीजन सुधर नहीं जाती।
Edited by Staff Editor