WWE चैंपियन : शिंस्के नाकामुरा
मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता नाकामुरा को हाल के हफ्तों में टीवी से बाहर रखा गया है लेकिन एजे स्टाइल के साथ उनके ड्रीम मैच की नींव फास्टलेन के बाद रखी जाएगी। शिंस्के नाकामुरा इस मैच में विजयी होंगे। एजे स्टाइल्स WWE में काफी नाम कमा चुके हैं और एक हार से उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा जबकि नाकामुरा की ताजपोशी उन्हें अगले स्तर तक ले जाएगी। ड्राफ्ट को देखते हुए इस चैंपियनशिप रन के दौरान हमें कई शानदार मैच देखने को मिलेंगे।
Edited by Staff Editor