यूनिवर्सल चैंपियन : रोमन रेंस
यह पिछले साल रैसलमेनिया के बिल्ड-अप के बाद से ही तय हो गया था। रैसलमेनिया 31 का यह रीमैच ठीक उस तरह से विंस मैकमैहन इसे पहली बार खत्म करना चाहते थे। रोमन रेंस इस मैच के बाद नये यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे, जो इस मैच के बिल्ड से बेहतर होगा। इसके बाद रोमन की डगर क्या होगी यह हमें नहीं पता , लेकिन इस मैच के बाद हमें रॉ का टॉप टाइटल हर हफ्ते टीवी पर जरूर दिखाई देगी। लेखक - सिजेर अगस्तस , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor