WWE WrestleMania: WWE के साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के लिए अभी तैयारियां काफी तेज़ी से शुरू होने वाली हैं। अब WWE का अगला स्टॉप WrestleMania ही है, जोकि 1 और 2 अप्रैल (भारत में 2 और 3 अप्रैल) को सोफी स्टेडियम में आयोजित वाला है। पिछले कुछ सालों की तरह रोमन रेंस भी इस इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं और वो WWE WrestleMania को मेन इवेंट करेंगे। Elimination Chamber 2023 की समाप्ति के साथ ट्राइबल चीफ का मैच भी ऑफिशियल हो गया है। हम फैंस को बताने वाले कि आखिर साल के सबसे बड़े इवेंट में रोमन रेंस किस सुपरस्टार का सामना करने वाले हैं। WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns का मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है?रोमन रेंस इस साल WWE WrestleMania में अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। उनका सामना मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ होने वाला है। कोडी रोड्स ने रंबल मैच जीतने के बाद Raw में रोमन रेंस को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया था।WWE@WWEREIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme?392685204REIGNS. RHODES. WRESTLEMANIA.Can @CodyRhodes dethrone @WWERomanReigns this April at #WrestleMania or will the Head of the Table reign supreme? https://t.co/TuTzUCgBtcइस बीच रोमन रेंस का सामना Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन के खिलाफ हुआ। इस मैच के बिल्ड-अप को देखते हुए यह सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या रेंस WrestleMania तक चैंपियन बने रह पाएंगे और फैंस को रेंस vs रोड्स की जगह सैमी ज़ेन vs कोडी रोड्स मैच देखने को मिलेगा। हालांकि रेंस ने ज़ेन को हराते हुए अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिटेन किया और अब साल के सबसे बड़े इवेंट में कोडी रोड्स का सामना करने के लिए तैयार हैं। WWE WrestleMania में Roman Reigns vs Cody Rhodes के अलावा कौन-कौन से मैच होंगे?आपको बता दें कि WrestleMania 39 के लिए WWE ने तीन मैचों को ऑफिशियल कर दिया है। रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर और Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओस्का vs बियांका ब्लेयर मैच देखने को मिलने वाले हैं। विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद रिया रिप्ली ने WWE WrestleMania में शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया। इसके अलावा ओस्का ने विमेंस Elimination Chamber मैच जीतते हुए WrestleMania में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हासिल किया। WWE WrestleMania@WrestleManiaREADY FOR ASUKA?!@WWEAsuka is going to #WrestleMania to challenge #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE!65491342READY FOR ASUKA?!@WWEAsuka is going to #WrestleMania to challenge #WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE! https://t.co/y7l0GjxPBNआने वाले समय में WrestleMania के लिए WWE और भी ब्लॉकबस्टर मैचों का ऐलान कर सकती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।