Ad
एजे एक विजेता है और WWE में आने के बाद उन्होंने लगभग हर एक चीज अपने नाम कर ली है और इस वक़्त वो स्मैकडाउन लाइव में WWE चैम्पियन है। उनसे अच्छा रैसलर इस समय प्रो रैसलिंग की दुनिया में कोई भी नहीं है। वो जॉन सीना को पछाड़कर WWE के नए फेस बने है। वो अपनी काबिलियत से बीस्ट को तगड़ी चुनौती पेश करेंगे। हर कोई ऐसा देखना चाहेगा और यह मैच भी काफी बड़ा मैच होगा। यह मैच निश्चित ही रैसलमेनिया 2107 या 18 में हो सकता हैं। क्या पता तब तक यह आमने सामने ना आए और शायद ना ही हमें यह मैच कभी देखने को भी नहीं मिलेगा। फैंस को इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है।
Edited by Staff Editor