एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतने की संभावनाएं किस रैसलर की है सबसे अधिक?
Advertisement
इस रविवार 25 फरवरी को WWE का एलिमिनेशन चैम्बर मैच होने वाला है। यह मुकाबला नंबर वन कंटेंडर्स मैच होगा। इस मैच के विजेता का मुकाबला रैसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लेसनर से होगा। इतिहास में पहली बार इस साल एलिमिनेशन चैम्बर मैच में सात प्रतिभागी शामिल होंगे।
2002 में सर्वाइवर सीरीज के दौरान इस मुकाबले की शुरुआत हुई थी जिसमें केवल छह लोग शामिल होते थे। लेकिन इस साल जेसन जॉर्डन के चोट की वजह से सैथ रॉलिंस खाली पड़ गए और इस वजह से उन्हें इस मुकाबले में शामिल किया गया है। तो आइए बात करते हैं इन 7 सुपरस्टार्स की जिनके इस मुकाबले को जीतने की सबसे अधिक संभावना है।
#7 इलायस
हाउस शोज में मेन इवेंट टैलेंट के साथ काम करना, रॉ पर हर हफ्ते किसी बड़े सेगमेंट में शामिल होना और अब अपने पहले ही पीपीवी इवेंट के इस बड़े मुकाबले में दिग्गजों के साथ शामिल होना, इस बात को साबित करता है कि WWE इलायस पर काफी मेहरबान है।
सोमवार को हुए गौंटलेट मैच में उन्होंने सैथ रॉलिंस को पिन किया था। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वे इस मैच को नहीं जीतेंगे। कंपनी उन्हें टॉप हील्स में से एक बनाना चाहती है लेकिन वे अभी यहां तक पहुंचे नहीं हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वे मेन इवेंट रैसलमेनिया शामिल नहीं हो सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber: 5 WWE स्टार्स जिन्हें जीत की सख्त जरुरत है