#6 मिज़
वर्तमान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बहुत ही खराब तरीके से एंटरटेन कर रहे हैं और साफ़ तौर से वे इस वक्त कमजोर आंके जा रहे हैं। हमेशा से उनके मैच में एक तर्कसंगत साइकोलॉजी जरुर होती है, उनके प्रोमोज काफी सरल होते हैं और वे कंपनी के साथ पिछले एक दशक से जुड़े हुए हैं। हालांकि उन्हें एक मेन इवेंट रैसलर की तरह नहीं देखा जाता है। रॉ में फिन बैलर पर उन्हें जो पिन मिला था वो ब्रॉन स्ट्रोमैन की वजह से जल्द ही फीका पड़ गया। इसके अलावा, WWE में अक्सर डबल चैंपियन नहीं होते हैं, हालांकि यह एक अपवाद भी हो सकता हैं। क्या वे 25 फरवरी को ऐसा करने में सफल हो पाएंगे? इस पर भरोसा करना उचित नहीं है।
Edited by Staff Editor