#1 रोमन रेंस
Ad
विन्स मैकमैहन पिछले स्प्रिंग से ही मेनिया में रोमन और लैसनर के बीच मैच कराना चाहते हैं, इस हफ्ते रॉ में यह साबित हो गया। गौंटलेट मैच में वे अपने टॉप रैसलर को ओपनिंग राउंड में ही क्यों हराना चाहते थे? उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे रैसलमेनिया 31 में रोमन का मुकाबला लैसनर से करा उन्हें अपना टॉप रैसलर बनाना चाहते हैं। हालांकि टाइटन टॉवर में योजनाएं कभी भी बदल सकती हैं। लेकिन हम उम्मीद करते हैं रोमन इस मुकाबले को जीतने में सफल रहेंगे और इसके बाद रैसलमेनिया में उनका मुकाबला लैसनर से होगा। लेखक: लार्सन लांस अनुवादक: तनिष्क
Edited by Staff Editor