डर्टी शीट्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते रॉ में बिग शो और बिग कैस का मैच मेन इवेंट में WWE ने इसलिए कराया क्योंकि ऐसा डिसीजन इस स्टोरीलाइन को हिट करने के लिए लिया गया था।
मंडे नाइट रॉ में बिग शो और बिग कैस का मैच मेन इवेंट में हुआ था। जिससे सभी लोग चौंक गए थे। कई लोगों ने इसके बाद अपना गुस्सा भी निकाला था की आखिर इस मैच से शो को खत्म करने की क्या जरूरत थी। इस मैच से WWE के तीसरे घंटे की रेटिंग भी कम हो गई है। हालांकि रॉ के इस एपिसोड को ऐसे खत्म करने का कोई फायदा नहीं हुआ और ना ही इसका कोई मतलब था। हर हफ्ते दूसरे घंटे से ज्यादा रेटिंग तीसरे घंटे की रहती है। लेकिन इस बार उल्टा हो गया। तीसरे घंटे की रेटिंग बहुत ही कम हो गई। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मैच इसलिए रखा गया था तांकि सबकी नजरों में ये स्टोरीलाइन आ जाए। लेकिन एक बात तो तय है जिसके तरीके से इस स्टीरोलाइन को बिल्ड किया गया है वो ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। और हो सकता है कि इससे रॉ को नुकसान भी झेलना पड़े। क्योंकि हमेशा तीसरे घंटे की रेटिंग सबसे ज्यादा रहती है। फैंस मेन इवेंट का दमदार मैच देखने के लिए तीसरे घंटे मौजूद रहते है। लेकिन इस तरीके के मैच अगर तीसरे घंटे में कराए जाए वो भी शो के अंत में तो इससे WWE मुश्किल में पड़ सकता है।