रैसलमेनिया 34 का शो जबरदस्त रहा। फैंस ने जो भी उम्मीदें रैसलमेनिया को लेकर लगाई थी ये उससे भी कहीं ज्यादा बढ़ गई। इस रैसलमेनिया में सबकी नजरें ब्रॉन स्ट्रोमैन के पार्टनर पर थी। ये एक मिस्ट्री बनी हुई थी। मेन इवेंट से पहले स्ट्रोमैन का मैच हुआ। शेमस और सिजेरो ने पहले शानदार एंट्री की। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन आए। उन्होंने रिंग में आकर अपने पार्टनर का नाम बताने का जैसे ही एलान किया तो सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। स्ट्रोमैन ने कहा कि मेरा पार्टनर ऑडियंस में से ही कोई होगा। किसी को कुछ समझ नहीं आया। स्ट्रोमैन अपना पार्टनर ढूंढने फैंस के बीच भी गए। काफी देर घूमने के बाद एक 10 साल के लड़के निकोलस को उन्होंने अपना पार्टनर बनाने का एलान किया। किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये हो क्या रहा है। खैर स्ट्रोमैन ने निकोलस को अपना पार्टनर बनाया और ये मैच जीत भी लिया। मैच के बाद एक टाइटल स्ट्रोमैन के कंधे पर था तो एक टाइटल निकोलस के कंधे पर। दोनों ने जश्न मनाया। फैंस की आंखे ये देखकर खुली ही रह गई। क्योंकि ये चौंकाने वाली चीज थी। WWE इतिहास में ये पहली बार हुआ। मैच के बाद बैकस्टेज में ब्रॉन स्ट्रोमैन से अपने पार्टनर निकोलस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पूरी जानकारी दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि,"सच बताऊं तो रैसलमेनिया में आने तक कोई प्लान नहीं था।मैं काफी इसके बारे में सोच रहा था और निराश भी था। लेकिन मैंने जैसे तैसे अपने आप को समझाया। जब मैं रैसलमेनिया की जगह पहुंचा तो वहां फैंस की ऊर्जा देखकर मेरी ऊर्जा बहुत ज्यादा बढ़ गई। और मैं ऐसा ही चाहता था, इसकी मुझे जरूरत थी।तो जब में क्राउड में गया तो वहां पर ये मुझे मिली, इसने मेरी मदद की और हम चैंपियन बन गए।"
इस दौरान निकोलस ने भी अपनी खुशी जाहिर की। और बताया कि उन्होंने इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था।