WrestleMania 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन भी होंगे शामिल?

रैसलमेनिया 34 को अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। कई बड़े मैचों का एलान हो चुका हैं। रोमन रेंस का मैच भी ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तय हो चुका है। लेकिन एक ऐसा सुपरस्टार है जिसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा है कि उसके साथ क्या हो रहा है। वो और कोई नहीं बल्कि जब जानदार और खूंखार ब्रॉन स्ट्रोमैन। अभी तक उन्होंने बुक नहीं किया हैं। वायट फैमिली से निकले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस समय रॉ में तहलका मचा रखा है। किसी ने सोचा भी नहींं था की वो इतने टॉप पर पहुंच जाएंगे। पिछले कुछ सालों से रोस्टर में उन्होंने काफी नाम कमाया है लेकिन अभी तक किसी बड़े प्रोफाइल मैच में उन्हें रैसलमेनिया में नहीं डाला गया हैं। यहां तक की उनकी किसी के साथ चर्चा भी नहीं हैं। पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन आंद्रे द जाइंट मेमेरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे। और जल्द ही वो एलिनिमेट हो गए थे। इस साल वो अभी तक किसी भी मैच के लिए फिट नजर नहीं आए हैं। हां एक जगह है जहां वो फिट बैठते है और वो है मेन इवेंट में होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के साथ मिलकर इतिहास कायम किया है। बहुत बार इनका आमना सामना हो चुका हैं। 2017 में काफी बार रोमन रेंस के साथ स्ट्रोमैन का मुकाबला हुआ। एंबुलेंस मैच इन दोनों के बीच यादगार रहा था। इसके अलावा समरस्लैम2017 में फैटल 4 वे मैच में स्ट्रोमैन ने लैसनर का सामना किया था। नो मर्सी में भी दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। इस साल के शुरूआत में भी लैसनर औ ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला रॉयल रंबल में हुआ था। यहां ट्रिपल थ्रैट मैच में केन भी थे। एलिनिमेशन चैंबर मैच में स्ट्रोमैन ने पांच सुपरस्टार्स को एलिनिमेट किया लेकिन उन्हें अंत में रोमन रेंस ने एलिनिमेट कर दिया। अगर रोमन रेंस vs लैसनर मैच जैसा का तैसा रहता है तो ये फिर से जैसा रैसलमेनिया 20 में गोल्डबर्ग vs लैसनर के जैसा हो जाएगा। जहां सभी को पता था कि दोनों कंपनी छोड़ने वाले हैं। और दोनों को बू किया गया था। और यहां भी ऐसा ही होगा। लैसनर इसके बाद UFC में जाने वाले हैं। रैसलमेनिया के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला हैं। रोमन रेंस और लैसनर के मुकाबले में अगर स्ट्रोमैन को भी जोड़ दिया जाता है तो ये मैच आगे के लिए अच्छा रहेगा और फायदेमंद रहेगा, चाहें इस मैच में रोमन रेंस ही जीत जाएं। रोमन रेंस यहां लैसनर को हराए और स्ट्रोमैन इसका एडवांटेज लेकर रोमन पर एनकाउंटर कर सकते है, जिसके बाद आगे के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन तैयार हो जाएगी। पिछले दो साल में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बहुत मेहनत की हैं। और स्ट्रोमैन को इसका ईनाम जरूर मिलना चाहिए। जिस प्रकार अभी तक उनके प्रतिद्वंदी के बारे में कोई चर्चा नहीं है तो उम्मीद ये ही है कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल होंगे।