WWE रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर जैसे सभी सुपरस्टार्स मौजूद थे। शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन नहीं दिखाई दिए। रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव के मुताबिक, ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने जान बूझकर इस हफ्ते के शो का हिस्सा नहीं बनाया। डेव मैल्टजर के मुताबिक, WWE की प्लानिंग है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच नो मर्सी में होने वाले मैच से पहले कम से कम हाथापाई हो। अगले महीने ब्रॉन स्ट्रोमैन नो मर्सी पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। ऐसा करने के पीछे की वजह ये है कि दोनों को पीपीवी के लिए बचाया जा सके। लैसनर के लिए ये बुकिंग काफी अच्छी होगी क्योंकि वो WWE में सिर्फ कुछ ही एपिसोड्स में नजर आते हैं। इस हफ्ते रॉ पर ब्रॉक लैसनर ने अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दी। पॉल हेमन ने रॉ में कहा था कि वो मॉन्स्टर्स में भरोसा नहीं करते लेकिन वो स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर मानते हैं।
समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को स्ट्रोमैन के हाथों बुरी पिटाई का सामना करना पडा। 'द मॉन्स्टर अमंग मैन' ने 2 बार ब्रॉक लैसनर को अनाउंस टेबल पर पावरस्लैम देकर मारा था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैसनर की हालत कुछ ऐसी कर दी थी कि उन्हें स्ट्रैचर के जरिए बैकस्टेज ले जाया गया। हालांकि ब्रॉक लैसनर वापिस आ गए थे और उन्होंने रोमन रेंस को पिन करके अपने खिताब का बचाव किया। उसके बाद हुई रॉ में भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर ब्रॉक लैसनर को पावर स्लैम दिया। अगले हफ्ते रॉ में होने वाले एपिसोड के लिए सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन को ही एडवर्टाइज़ किया गया है, ऐसे में लैसनर के आने की संभावना बेहद कम है। 24 सितंबर को लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा।