# सोशल मीडिया पर लोग इस तरह के सैगमेंट्स को काफी पसंद कर रहे हैं
Ad
Ad
जब कोई रैसलर कई महीनों से रिंग से बाहर रहा हो, उसके द्वारा इस तरह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना कंपनी को तो फायदा पहुंचा ही रहा है। साथ ही साथ इस तरह किसी सुपरस्टार की वापसी को टीज़ करने का तरीका भी काफी नया है।
फैंस फिलहाल इन कैरेक्टर्स को मौजूदा चैंपियंस से भी अधिक पसंद कर रहे हैं। पिछले सप्ताह एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो भी कुछ हद तक सस्पेंस बना रहा था परंतु वायट फैमिली के पूर्व लीडर सभी को डोमिनेट कर रहे हैं।
जबसे ऑल-एलीट-रैसलिंग लॉंच हुई है, WWE की अधिकतर सोशल मीडिया पोस्ट पर AEW फैंस या तो विंस मैकमैहन को ट्रोल करते हुए नजर आते हैं या फिर अपने पसंदीदा रैसलर्स को पुश देने की मांग करते हुए नजर आते हैं। इसलिए WWE को सोशल मीडिया पर इस तरह का जवाब मिल रहा है तो यह किसी बड़ी जीत से कम नहीं है।
Edited by Ankit