क्या ब्रॉक लैसनर जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले हैं ?

जैसा कि हमने पिछले लेख में बात की थी कि चार महीनों में छ: सट्टेबाजार की अटकलों के साथ इस साल का रॉयल रंबल सबसे ओपन रंबल में से एक हो सकता है। सबसे पहला संकेत तब आया जब शेन मैकमैहन ने की घोषणा कि स्मैकडाउन एलिमिनेशन चैंबर मैच WWE टाइटल मैच के लिए हो सकता हैं। हमारा ऐसा मानना है कि स्मैकडाउन को एलिमिनेशन चैंबर के लिए प्रयोग करके सबसे चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर सामने आएगा, इसका मतलब यह हुआ कि रॉयल रंबल का विनर रॉ से आएगा। हालांकि, इस घोषणा का मतलब है कि ना तो रॉ से और ना ही स्मैकडाउन से नंबर 1 दावेदार की स्थिति साफ है, क्या विजेता विरोधी ब्रांड से आना चाहिए। तो फिर नंबर 1 कटेंडरशिप के लिए चैम्बर क्यों नही हैं? इसके अलावा, आखिर क्यो WWE टाइटल मैच को एडवरटाइज्ड किया जा रहा है, तीन रिमैचों में से दो में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना एक एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए बदल दिए गए? हो सकता है क्योंकि रॉयल रंबल का विनर एक स्मैकडाउन टैलंट हो और एलिमिनेशन चैंबर को अस्तित्व में आने की जरुरत हो? दूसरा सेकेत यहां से मिला जब ब्रॉक लैसनर के रॉ पर आने की तारीखें सामने आई। इस हफ्ते यह खुलासा हुआ था कि ब्रॉक लैसनर को फास्टलेन से पहले सभी रॉ इंवेट के लिए एडवर्टाइज्ड किए जाए रहे हैं, 13 फरवरी को लॉस वेगास को होने वाले रॉ के लिए उनको शामिल नहीं किया गया है। UFC 200 में जीत के बाद ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद ब्रॉक नेवादा स्टेट एथलेटिक्स कमीशन के द्वारा लगाए गए एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। लैसनर का अपडेटड शेड्यूल कुछ इस तरह से दिख रहा हैं: * 16 जनवरी – रॉ इन लिटिल रॉक * 20 जनवरी - लाइव इंवेट इन बफ़ेलो * 23 जनवरी - रॉ इन क्लीवलैंड * 29 जनवरी – रॉयल रंबल इन सैन एंटोनियो * 30 जनवरी – रॉ इन लारेडो * 4 फरवरी – लाइव इंवेट इन साल्ट लेक सिटी * 6 फरवरी – रॉ इन पोर्टलैंड * 17 फरवरी – लाइव इंवेट इन डलास * 20 फरवरी – रॉ इन लॉस एंजिल्स * 27 फरवरी – रॉ इन ग्रीन बे * 6 मार्च– रॉ इन शिकागो * 12 मार्च– लाइव इंवेट इन न्यूयॉर्क सिटी * 13 मार्च–रॉ इन डेट्रोइट * 20 मार्च– रॉ इन ब्रुकलीन * 2 अप्रैल–रैसलमेनिया 33 इन ऑरलैंडो ब्रॉक लैसनर के लिए निश्चित रुप से यह काफी व्यस्त कार्यक्रम हैं। हम सोच भी नहीं सकते कि लैसनर साधरण रुप से पॉल हेमन के साथ नज़र आएंगे, और गोल्डबर्ग के बारें में बोलेंगे, खासतौर पर तब जब गोल्डबर्ग किसी दूसरे विरोधी के खिलाफ WWE फास्टलेन पर रैसलिंग करते नज़र आएंगे। हमारें हिसाब से ब्रॉक लैसनर टूर्नामेंट में नंबर 1 दावेदार के रुप में होंगे और यह देखना होगा कि रैसलमेनिया 33 पर WWE यूनिवर्सल चैंपियन के लिए कौन सामना करेगा। हमारा मानना है कि स्मैकडाउन टैलेंट के रॉयल रंबल जीतने के बाद रॉ के इस टूर्नामेंट की घोषणा करेगा। यह समय पर छोड़ देना चाहिए कि गोल्डबर्ग फास्टलेन पर WWE यूनिवर्सल चैंपियन को हरा देंगे और ब्रॉक लैसनर रॉ टूर्नामेंट जीत कर रैसलमेनिया 33 पर गोल्डबर्ग को चुनौती देंगे। ब्रॉक की 86 सेंकेड में हुई हार के बाद यह स्टोरी को रिबिल्ड करने का अच्छा तरीका हैं और यह गोल्डबर्ग पर यूनिवर्सल खिताब पाने के लिए एक मौका होगा, हमारा विश्वास है कि वहा कुछ ऐसा होगा जिसे फैंस देखना पंसद करेंगे। शेन की घोषणा और लैसनर की रैसलमेनिया तारीखों के बारे में जानकारी के साथ, हमारा मानना है कि हमें तारीखों से रॉयल रंबल के विनर का सबसे बड़ा सुराग दिया गया हो। ब्रॉक लैसनर की क्या दिशा होगी और खासकर रैसलमेनिया 33 में। अगर हम गलत है तो फिर यह देखना दिलचस्प हो जाएगा कि WWE लैसनर को इन तारीखों पर कैसे उपयोग करेगा। 2012 में WWE में वापसी करने के बाद से लैसनर का यह सबसे व्यस्त कार्यक्रम हैं। यदि यह थ्योरी सही है, तो WWE को एक बार फिर से इस मुद्दे का सामना करना पड़ेगा कि आखिरी बार लैसनर चैंपियन थे, उस में फिर यह हो सकता हैं कि यूनिवर्सल टाइटल टीवी पर कुछ हफ्तो के लिए ऑफ हो जाए और हाउस शो उसको बचाया न जा सके। हांलाकि हमारा ऐसा मानना है कि यह लंबे समय के लिए लाभकारी होगा। गोल्डबर्ग जिन्होंने लैसनर को हराया था, हो सकता हैं वह समरस्लैम पर मिले, जहां पर वह एक बड़े स्टार के तौर पर दिख सकते हैं। आप हमसे आगे भी इसी तरह जुड़े रहिए, और हम लगातार आपके लिए रोड टू रैसलमेनिया 33 को लगातार कवर कर रहे है और इसके दिलचस्प सफर के बारें में चर्चा जारी रखेंगे।