इस रविवार हुए समरस्लैम पीपीवी से पहले यह रिपोर्ट सामने आ रही थी कि शो के मेन इवेंट में लैसनर टाइटल को रिटेन करने के लिए समोआ जो को पिन करेंगे, लेकिन अंत में ऐसा नहीं हुआ और 'बीस्ट' लैसनर ने रोमन रेंस को f5 देकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इसी हफ्ते रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि अगले साल होने वाले रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट के लिए अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का ही मुकाबला होगा, जिसकी वजह से रेंस को समरस्लैम में लैसनर के हाथों पिन होना पड़ा। Cageside Seats के मुताबिक लैसनर ने रेंस के इसलिए पिन किया क्योंकि WWE रेंस को रैसलमेलिया 34 के मेन इवेंट में लैसनर के खिलाफ जीत दिलाने का मन बना रही है। WWE अगले साल न्यू ऑरलियंस में होने वाले साल के सबसे बड़े इवेंट में इन दोनों स्टार्स के बीच वन ऑन वन मैच कराना चाहती है। आपको बता दें कि समरस्लैम पीपीवी में लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फैटल 4वे मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स़्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ डिफेंड किया था। इस मैच के दौरान चारों ही सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस ने लैसनर को रिंग में 3 सुपरमैन पंच मारे और जब वो स्पीयर देने की तैयारी में थे, तो लैसनर ने उसको रिवर्स किया और रेंस को F5 देकर मैच अपने नाम किया। अब लैसनर अपने यूनिवर्सल टाइटल को रॉ के अगले पीपीवी नो मर्सी में मॉन्सटर अमंग मैन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो रोमन रेंस किस भूमिका में पीपीवी में नजर आएँगे, यह बात अभी तय नहीं हुई है और उसके लिए रॉ के अगले हफ्ते के एपिसोड का इंताजार करना होगा, जहां शायद चीजें अच्छे से साफ हो जाए। बात रैसलमेनिया के प्लान की करें, तो काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि अगले साल के मेन इवेंट में रेंस ही लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा करेंगे।