WWE के सबसे लोकप्रिय और कामयाब सुपरस्टार्स में से एक सीएम पंक, 2014 में रहस्यमय परिस्तिथियों में कंपनी से रिलीज कर दिए गए थे। पंक का WWE से चले जाना WWE यूनिवर्स के लिए एक बड़ा झटका था और यह जब तक पंक ने खुद ही उनके कंपनी को छोड़ने के कारणों से पर्दा नहीं उठाया तब तक लगातार इसपर चर्चा होती रही और कयास लगाए जाते रहे।
WWE कंपनी ने पंक को तब चुना था जब वो इंडिपेंडेंट रैसलिंग सर्किट के सबसे हॉट नामों में से एक बन चुके थे। 2006 में WWE की डेवलोपमेन्ट टैरिटरी में काम करने के बाद वास्तव में पंक ने अपना वास्तविक डेब्यू 24 जून 2006 को ECW लाइव इवेंट में प्रमोशनल सेगमेंट के दौरान किया।
सीएम पंक का WWE के साथ एक चमकदार और डेकोरेटेड करियर रहा है। कंपनी के द्वारा ऑफर की जाने वाली लगभग हर चैंपियनशिप उन्होंने जीती है। WWE में अपने कार्यकाल के दौरान वो 5 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन, एक बार ECW चैंपियन, WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन और साथ ही साथ WWE टैग टीम चैंपियन का एक हिस्सा भी रहे।
उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी थी जब अचानक ही जून 2014 में उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया। पंक 2014 रॉयल रंबल मैच के दौरान आखिरी बार WWE में नजर आये थे और उसके बाद से वो WWE टेलीविजन की शोभा बढ़ाते कभी दिखाई नहीं दिए।
कई महीनों की अफवाहों, अटकलों और आधी-अधूरी जानकारी के बाद, नवंबर 2014 में सीएम पंक अपने दोस्त कॉल्ट कबाना के आर्ट ऑफ़ रैसलिंग पॉडकास्ट में दिखाई दिए, जहां उन्होंने WWE से अपने निकल जाने की परिस्थितियों को स्पष्ट किया। यहां उस इंटरव्यू का वीडियो आप देख सकते हैं -