आखिर क्या थी WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो के कंपनी छोड़ने की वजह?

9d8e3-1511797042-800

वर्ल्ड रैसलिंग इंटरनेटमेंट के साथ जब रे मिस्टीरियो अपने करियर के प्राइम पर थे तो WWE के कुछ मेंबर्स उनके टैलेंट का पूरी तरह गुणगान नहीं करते थे और शायद उनके पास रहे बढ़िया टैलेंट को इस्तेमाल भी कंपनी ने ठीक से नहीं किया था। अंडरडॉग रैसलर रहे मिस्टीरियो को उनकी मेहनत और शानदार क्षमता के अलावा उनके स्टाइल की वजह से याद किया जाता है। मिस्टीरियो ने अपनी मेहनत से WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन करियर में से एक बनाया और जब आप उनके बारे में सोचते हैं तो ये बाते उन्हें और भी आकर्षक बनाती हैं। शुरूआत से ही मिस्टीरियो को छोटा होने के कारण ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई और लोगों को लगा कि शायद वो WWE में टिक नही पाएंगे। हालांकि कंपनी के साथ बिताए उनके 13 साल के करियर पर निगाह डालें तो अब कोई नही कह सकता कि बिजनेस में साइज से कोई फर्क पड़ता है। कंपनी का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद भी मिस्टीरियो का काफी मजाक उड़ाया गया क्योंकि लोगों को लगता था कि उन्हें एडी गुरेरो की मौत की वजह से टाइटल दिया गया है। लेकिन जब आपके पास मिस्टीरियो की बड़ाई करने का कारण है तो फिर आप इन बातों पर क्यों ध्यान दें? मिस्टीरियो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने करियर के दौरान काफी सारे चोटों से जूझने के बावजूद विश्व के कुछ सबसे बेहतरीन स्टार्स के खिलाफ शानदार मैच खेला था। उन्हें पता था कि फुल टाइम परफार्मर के रूप में उनका समय धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और उनके कंपनी छोड़ने की सबसे बड़ी वजह यह भी रही। भारी वर्कलोड के साथ ज्यादा ट्रैवल करने की वजह से उनके घुटने की प्रॉब्लम लगातार बढ़ रही थी और एक व्यक्ति जो लगभग 40 साल का हो रहा था, के लिए इस बात को गंभीरता से लेना जरूरी था। 29731-1511797065-800 यह साफ है कि हमनें WWE में मिस्टीरियो की ढेर सारे यादगार मैच देखे हैं और हमें भरोसा है कि वो एक दिन फिर वापसी करेंगे। पिछले 2 दशक में उन्होंने हमें जो दिया है उसे देखते हुए उन्हें ऐसी परिस्थिति से गुजरने का सुझाव देना काफी खुदगर्जी का काम होगा क्योंकि उनके शरीर के विपरीत काम करने को कहना या सोचना सही नहीं है। मिस्टीरियो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे और उनका कंपनी छोड़ने का निर्णय सही रहा क्योंकि वो अब अपने परिवार को भरपूर समय दे पा रहे हैं। लेखक-हैरी केटल, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications