रूसेव के यूएस चैंपियन बनने के 5 संभावित कारण

Enter caption

#2 मैकमैहन परिवार के बदलावों का नतीजा

Ad
The McMahon family will give the fans what they want from now on!

विंस, स्टेफनी और शेन मैकमैहन ने, ट्रिपल एच के साथ, ये घोषणा की थी कि अब वो रॉ और स्मैकडाउन में से बिचौलियों को पूरी तरह खत्म कर खुद दोनों ब्रैंड्स को संभालेंगे।

Ad

उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए ये माना कि कुछ समय के लिए उन्होंने फैंस को अनसुना करना शुरू कर दिया था। और ये वादा किया अब फैंस की हर बात सुनी जाएगी और फैंस को वही दिया जाएगा जोकि फैंस चाहते हैं।

रुसेव जैसे सुपरस्टार्स का ऊपर तक जाना शायद मैकमैहन परिवार के बदलावों का ही नतीजा था। रुसेव एक ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिनको हमेशा से फैंस का समर्थन मिला है लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें वो नहीं मिल पाया था जिसके वो हक़दार थे।

और रुसेव को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप से नवाज़ कर मैकमैहन परिवार ने WWE यूनिवर्स को नए साल का तोहफा दे दिया। अब ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि रुसेव को भविष्य में अच्छी बुकिंग्स मिलें।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications