पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस के अलावा दूसरा कोई भी सुपरस्टार ऐसा नहीं आया, जोकि सीना की तरह पोलराइजिंग करने में कामयाब हुए हो। सीना की तरह उन्हें क्राउड़ की तरफ से मिक्स्ड रीएक्शन मिला हो। इसके पीछे का कारण काबिलियत में कमी नहीं, बल्कि खराब बुकिंग के कारण उन्हें इस तरह के रीएक्शन का सामना करना पड रहा है। समोअन पावरहाउस होने के कारण रेंस के पास अच्छी बॉडी है और उनमें ताकत की भी कमी नहीं। तो फिर रेंस अभी भी स्वैटर क्यों पहनते है, जिसे की वो शील्ड के समय पहना करते थे? अगर आप रेंस को NXT के दिनों की फोटो देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि वो हमेशा से ही यह स्वैटर नहीं पहना करते थे। जब रेंस शील्ड में थे, तब यह ड्रैस रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की पहचान बन गई थी। शील्ड को टूटे हुए 3 साल हो गए, लेकिन अभी भी रोमन वो वेस्ट पहनते है। इसके पीछे कुछ अच्छे कारण भी है। वेस्ट को पहनने के पीछे एक कारण यह भी है कि दो साल पहले रेंस की सर्जरी हुई थी और उसी को छिपाने के लिए वो यह पहनते है। 2014 के अंत में रेंस को हर्निया का ऑपरेशन कराना पड़ा, उसी वजह से रेंस को नाइट ऑफ चैम्पियंस पीपीवी को मिस करना पड़ा। उसी वजह से WWE रेंस के शरीर पर बने निशान ऐसे ही दर्शकों को दिखाना नहीं चाहती। यह बात हम सब जानते है कि विंस मैकमैहन, रोमन रेंस को बड़ा पुश देने चाहते है और इसी वजह से रेंस को प्रोमोट करने के लिए वो यह वेस्ट पहनते हैं। मार्केट के लिए अच्छा है और उन्हें यह सबसे अलग बनाता है। जैसे की जितने भी छोटे बच्चे जॉन सीना के फैन है, उनके पेरेंट्स कुछ लाने को तैयार हो जाते है। इसी तरह वो रेंस को मार्केट में अलग तरह से पेश करना चाहते है। रेंस यह वेस्ट 2012 से पहन रहे है और शील्ड के टूटने के बाद भी उन्होंने यह पहनना जारी रखा। 4 साल से वेस्ट पहन रहे रेंस अब इसके आदी हो चुके हैं। इन सब लॉजिकल कारण को सपोर्ट करने के लिए कोई सबूत तो नहीं है, लेकिन इसका आधिकारिक जवाब तो विंस मैकमैहन या फिर रोमन रेंस ही दे सकते हैं।